
अंधविश्वास ने पार की हदें! डायन बताकर महिला पर डाला पेट्रोल और फिर लगा दी आग
नवादा: बृहस्पतिवार को बिहार के नवादा में अंधविश्वास के चक्कर में एक औरत पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. किसी प्रकार अपनी जान बचाने के लिए लपटों से घिरी महिला दौड़ती हुई समीप के तालाब में कूदी, मगर फिर भी जान नहीं बच सकी. मामले के पश्चात् पूरे क्षेत्र में तनाव है तथा पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
वही बृहस्पतिवार दोपहर को जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में इस घटना को अंजाम दिया गया. कहा जा रहा है कि महिला को पहले भी डायन कहकर प्रताड़ित किया जाता रहा था. इससे मन नहीं भरा तो अपराधी लोगों ने सभी हदों को पार करते हुए महिला को जीवित जलाकर मार डाला. मृतक महिला के बहन एवं बहनोई ने रजौली थाने पहुंचकर इस मामले की तहरीर पुलिस को दी.
वही तहरीर के पश्चात् पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया. पुलिस अब पूरे लाव-लश्कर के साथ गांव में गई है. बताया जा रहा है कि जंगल में बसे उक्त गांव में आज भी लोग ओझा, गुनी, डायन, बिसाही के ऊपर भरोसा रखते हैं जिसके कारण ऐसी वारदातें होती हैं. फिलहाल रजौली थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर महिला की हत्या करने वाले अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है. बता दे कि बिहार में बहुत दिनों पश्चात् इस प्रकार का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि गांव में किसी के भी बीमार पड़ने के पश्चात् महिला को टॉर्चर किया जाता था. जब भी किसी का स्वास्थ्य खराब होता था, तो लोग मृतक महिला को परेशान करते थे.