
सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हर साल की भांति इस साल भी विद्यालय के आस पास के खाली जगह में वृक्षारोपण करके उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया पर्यावरण दिवस के इस उपलक्ष्य में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने उपस्थित बच्चों एवं ग्रामीणों को पर्यावरण का महत्व समझाया एवं अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाने का आग्रह किया उन्होंने आगे सभी को समझाया की हमारे लिए पेड़ पौधे बहुत मूल्यवान है क्योंकि उनसे हमे ऑक्सीजन गैस मिलता है जिसको हम सांस के द्वारा अंदर लेते है जिनसे हम जीवित रहते है अगर पेड़ पौधे की कमी हो जाएगा तो हमे ऑक्सीजन मिल पाना मुश्किल होगा जिससे हमारा मृत्यु भी हो सकता है डायरेक्टर बी डी चौहान की बातो से प्रेरित होकर उपस्थित बच्चों एवं ग्रामीणों ने भी इस वर्ष बारिश आने पर सैकड़ो पेड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया इस उपलक्ष्य में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एच एम ज्योति पटेल शिक्षक लीलाधर चौहान शिव चौहान शिक्षिका रीना सांडिल्य सोभा सागर रेणुका सागर निकिता चौहान जया साहू सुनीता कंवर सुमन पटेल तथा बच्चों में तन्नू चौहान सृष्टिराज सिदार दिशू जायसवाल दिव्यांशु जायसवाल एवं बड़ी मात्रा में ग्रामीण उपस्थित थे।