घर पर रहकर कोरोना को दे रहे हैं मात तो आपके लिए है डबल खुशी, पर यह टेंशन भी है, पढ़ें यह लेटेस्ट स्टडी

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत में गंभीर असर डाला है। हालात ये हैं कि मरीजों के आगे अस्पताल कम पड़ गए हैं। ऐसे में काफी संख्या में ऐसे मरीज हैं जो घर पर ही मेडिकल सुविधाएं स्थापित कर इलाज करा रहे हैं। कोरोना को मात देने के लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की सुविधा भी घर में रहकर ले रहे हैं। ऐसे मरीजों के लिए अच्छी खबर है। घर पर रहकर कोरोना को मात देने वाले मरीजों के लिए डबल खुशी इसलिए भी है कि एक तो वे अस्पतालों के झंझट और अधिक खर्चे से बच जा रहे हैं, दूसरी बात कि उनमें भीतर साइड इफेक्ट के खतरे कम होते हैं। एक शोध में दावा किया गया है कि कोविड-19 संक्रमण का घर पर रहकर इलाज कराने वाले मरीजों में गंभीर दीर्घकालिक दुष्प्रभाव का जोखिम कम रहता है।

द लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, घर पर इलाज करा रहे कोविड-19 रोगियों में गंभीर दीर्घकालिक प्रभावों का कम जोखिम होता है। हालांकि, डॉक्टर को घर पर भर्ती मरीज के पास अधिक बार जाना पड़ता है। एक समूह पर आधारित इस अध्ययन में डैनिश प्रिस्क्रिप्शन, मरीजों व स्वास्थ्य बीमा रजिस्ट्रियों का इस्तेमाल किया गया है।

अध्ययन में पाया गया है कि सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता वाली गंभीर तीव्र जटिलताओं का पूर्ण जोखिम कम है। हालांकि, अध्ययन में पाया गया है कि सामान्य चिकित्सकों से परामर्श और अस्पताल में बार-बार डॉक्टर को दिखाने के लिए जाने की वजह से कोविड -19 के पुनः आगमन के संकेत हो सकते हैं।

आ सकती है यह समस्या

स्टडी के अनुसार, भले ही अस्पताल में भर्ती ना होने वाले मरीजों को आगे चलकर कोई गंभीर खतरा नहीं होता है लेकिन इनमें कुछ दिनों के बाद थ्रोम्बोएम्बोलिज्म की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। कोरोना के कई मरीज ठीक होने के दो हफ्ते से लेकर छह महीने के बाद तक ब्रोन्कोडायलेटर थेरेपी की जरूरत से लेकर डिस्पनिया तक की शिकायत लेकर वापस अस्पताल आ रहे हैं।

कोई न कोई लक्षण छोड़ जाता है संक्रमण

इस अध्ययन के अनुसार, भले ही घर पर ठीक होने वाले कोरोना के मरीजों को आगे चलकर इसका कोई गंभीर खतरा न हो लेकिन बार-बार डॉक्टर के पास जाने की जरूरत ये बताता है कि यह संक्रमण शरीर में जरूर कोई न कोई लक्षण छोड़ देता है।

पहले के अध्ययन में अलग दावे

इससे पहले कई अध्ययन में यह दावा किया जा चुका है कि कोरोना के मरीजों पर इस बीमारी का असर लंबे समय तक रहता है। इन मरीजों में कई तरह की मानसिक बीमारी, दिल से जुड़ी बीमारी, डायबिटीज की शिकायत और कमजोरी जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button