अखिल भारतीय अग्रवाल महिला का अनोखा सम्मेलन का हुआ समापन्न

धर्मेद्र शर्मा की रिपोर्ट कोरबा में दिनांक 14.2.2022 मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया कार्यक्रम में कक्षा ८ वी से १२ वी की छात्र-छात्राएं अपने माता पिता के साथ उपस्थित थे. उन्हें मंच पर आसीन करवाया गया सभी बालकों ने अपने माता पिता का रोली चावल का टीका लगाकर मोतियों की माला पहना कर आरती करके पुष्प वर्षा कर पूजन किया. इस अवसर पर माता पिता के प्रति अपना प्रेम व सम्मान व्यक्त करते हुए छात्रों ने वक्तव्य दिए और मनोहरी गीत प्रस्तुत किए। उन सब बालक बालिकाओं को माता रानी की के सिक्के प्रदान किये इसी अवसर पर आज के दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई मोमबत्ती जलाकर देशभक्ति गीत गाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर अमर जवानों को स्मरण किया गया। यह कार्यक्रम क्लब संस्थापक श्रीमती भगवती देवी के नेतृत्व में प्रिंसिपल अली सर जी ने छात्र छात्राओं को माता पिता के प्रति प्रेम और आदर की भावना रखने की प्रेरणा दी आदरणीय प्राचार्य महोदय ने छात्र छात्राओं को अपने माता-पिता का सम्मान बढ़ाने वाले कार्य करने के लिए जागरूक किया कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित छात्रों को बिस्किट के पैकेट टाफ़िया बाँटी गई इस कार्यक्रम में समिति की सदस्यों की अधिक संख्या में उपस्थिति सराहनीय रही हेमा अग्रवाल शकुंतला द्वय सरला मित्तल शारदा वसावतिया कीर्ति उषा अलका शुषमा दानी कुसुम अग्रवाल सभी टिचर्स इत्यादि सभी ने भरपूर सहयोग दिया ये कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता रहा है बालक बालिकाओं को अपनी भारतीय संस्कृति का ज्ञान भी प्राप्त होता ऐसे आयोजनो से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button