
अखिल भारतीय विघार्थी परिषद कार्यकर्त्ताओ के खिलाफ एफ आई आर
रायगढ़ :मिली जनकारी के अनुसार आज अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने एसपी कार्यालय का घेराव किया किया था जिसमे झड़प की स्थिति निर्मित हो गई जिसमे एक पुलिस कर्मी और एक एबिवीपी कार्यकर्त्ता को चोट लग गई है
पुलिस सूत्रों से जनकारी के अनुसार एबिवीपी के सात कार्यकर्ताओ पर नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है वहीं कुल चालीस से ज्यादा कार्यकर्त्ता पर एफ आई आर दर्ज किया गया पुलिस के द्रारा सीसीटीवी पुटेज खगाल रही है पहचान होने पर नामजद किया जाएगा
पुलिस ने इन धराओ में एफ आई आर किया है जिसमे बिना अनुमति रैली निकालने, यातायात बधित करने, एक जगह पांच से ज्यादा लोग इकठा होने, सरकारी काम में बधा पहुंचानेऔर पुलिस कर्मियों से झड़प करने सबधित मामलो में अपराध दर्ज किया है