
आज भूलकर भी न करें ये काम, अच्छी-भली जिंदगी में बिन बुलाए आ जाएंगी ढेरों मुसीबतें
मंगलवार को न खाएं नमक
भगवान की कृपा पाने के पूजा-पाठ और हवन किए जाते हैं लेकिन कभी भी मंगलवार के दिन हवन नहीं करना चाहिए. यह अशुभ होता है.
भगवान की कृपा पाने के पूजा-पाठ और हवन किए जाते हैं लेकिन कभी भी मंगलवार के दिन हवन नहीं करना चाहिए. यह अशुभ होता है.
मंगलवार के दिन कभी भी सफेद या दूध से बनी मिठाईयां न खरीदें. यदि मिठाई दान कर रहे हैं तो मिठाई खुद न खाएं. वरना दान का फल नहीं मिलता है.
मंगलवार के दिन लोहे का सामान नहीं खरीदें. ऐसा करना जिंदगी में संकटों को दावत देना है.
बाल-नाखून न काटें
धर्म-शास्त्रों से लेकर ज्योतिष तक में मंगलवार को बाल-नाखून न काटने की सख्त मनाही की गई है. बाल-नाखून काटने के लिए बुधवार, शुक्रवार के दिन सर्वश्रेष्ठ होते हैं.