अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गरियाबंद इकाई ने मनाईअभाविप का 74 स्थापना दिवस मनाई विद्यार्थियों का किया सम्मान

भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गरियाबंद इकाई ने मनाईअभाविप का 74 स्थापना दिवस मनाई विद्यार्थियों का किया सम्मानजगरियाबंद : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गरियाबंद इकाई ने मनाई अभाविप का 74 स्थापना दिवस एवं विद्यार्थी दिवस इस मौके पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश मानिकपुरी जी अधिवक्ता (नगर संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)मुख्य वक्ता श्याम ध्रुव जी (अभाविप छग प्रांत जनजाति कार्य प्रमुख) विशेष अतिथि दीपक सिन्हा (जिला संयोजक गरियाबंद) थे मुख्य अतिथि ने कहा हर एक विद्यार्थी में कोई ना कोई प्रतिभा छुपी होती हैं जिसे जीवन में आगे बढ़ने की एक राह मिलती है इस तरह विद्यार्थियों का उत्साह और मार्गदर्शन किया मुख्य अतिथि ने किया मुख्य वक्ता ने कहा हमें गर्व होता है इस क्षण का जो आज 74 वर्ष पूर्ण हो गया है अभाविप का एक स्वर्णिम , अद्भुत पल है आज हमारा भारतवर्ष आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव बना रहे हैं विद्यार्थी परिषद वह संगठन हैं जिसमें एक विशेषता है ज्ञान शील एकता यही परिषद की विशेषता है इस तरह सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया विशेष अतिथि ने कहा विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अभाविप स्थापना दिवस तथा विद्यार्थी दिवस आज पूरा देश मना रहा है
आभविप स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुआ इसका उद्देश्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण है जिसमें नेता नहीं नेतृत्व, पद नहीं दायित्व, राजनीति नहीं राष्ट्र नीति यही भाव को लेकर निरंतर आगे बढ़ रहा आभविप एक ऐसा छात्र संगठन है जो केवल छात्र हित के लिए नहीं अपितु समाज हित में राष्ट्रहित में कार्य करता है सभी में समभाव , धेय निष्ठा, आत्मभाव लेकर चलती हैं इस तरह सभी विद्यार्थियों मार्गदर्शन किया
कार्यक्रम में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम , शहीद भृगुनंदन चौधरी स्मृति विद्यालय सढौली, कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय तथा और विद्यालयों से प्रतिभावान विद्यार्थी उपस्थित रहे जिनका सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया साथ में शिक्षक गण उपस्थित रहे उनका भी सम्मान अतिथियों के द्वारा किया गया कार्यक्रम के आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गरियाबंद के द्वारा किया गया जिसमें नगर के नगर मंत्री जयप्रकाश कुटारे ने सभी विद्यार्थी शिक्षक गण अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति तथा शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए यही भाव को मार्गदर्शन करते हुए आभार प्रकट किए
कार्यक्रम में पल्लवी ठाकुर, पलक सहारे, नवीन सिन्हा, सौरभ साहू, दुर्गेश नेताम ,दिनेश नेताम, आयुष यादव, एवं पूर्व कार्यकर्ता
गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन में आयोजित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button