
अगर आप भी करते हैं ऐसी ऐप्स का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, 1 सितंबर से गूगल कर रहा ब्लॉक
लखनऊ. एक सितंबर से देश में कई बदलाव होने जा रहे हैं. जिसके अनुसार आपने तैयारी नहीं की, तो आपको काफी नुकसान हो सकता है. 1 सितंबर से देश में गूगल अपनी नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है. जिसके तहत कई ऐप्स पर गूगल बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. साथ ही भारत में डिज्जी प्लस हॉटस्टार 1 सिंतबर से अपना सब्सक्रिप्शन बढ़ाने जा रहे हैं.
फेंक कंटेट देने वाली ऐप्स होंगी ब्लॉक
गूगल अपनी नई पॉलिसी में उन सभी ऐप्स को अपने स्टोर पर ब्लॉक करने जा रहा है जो फेक कंटेट को प्रसारित करता है. इनको लेकर गूगल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इसको लेकर स्टोर में लिस्टिंग कर ली गई है. 1 सितंबर से यह ऐप्स आपको प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलेंगी. साथ ही गूगल उन ऐप्स को भी हटाने जा रहा है जो सिर्फ स्पेस घेरने का काम कर रही हैं और उनमें लंबे समय से कोई काम नहीं हुआ है. ऐसी ऐप्स जिनको डेवलपर्स ने काफी समय से इस्तेमाल नहीं किया है और वो स्टोर में है उसे भी गूगल ब्लॉक करने जा रहा है.
अब डिज्नी प्लस चलाना होगा मंहगा
1 सिंतबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार अपने सब्सक्रिप्शन प्लान मंहगे करने जा रहा है. आप यदि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूजर हैं तो आपको 1 सितंबर से अपने बेस प्लान में 100 रुपये अधिक देने होंगे. यूजर्स को बेस प्लान के लिए 399 रुपये की जगह 499 रुपये देने होंगे. साथ ही यूजर्स अब 899 रुपये में दो फोन में ऐप चला पाएंगे.