देश विदेश की

‘अग्निपथ’ पर बवाल जारी, लागू करने की सरकार ने भी शुरू की तैयारी; पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

सेना में भर्ती को लेकर जारी नई प्रक्रिया ‘अग्निपथ’ को लेकर देशभर में विरोध का दौर जारी है। इसी बीच सरकार ने भी अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार शाम आयु सीमा को लेकर नियम बदले गए हैं, लेकिन नीति वापसी से इनकार कर दिया है। इधर, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विवाद में अमेरिका ने भी प्रतिक्रिया दी और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता के बयान की निंदा की। जानते हैं देश-दुनिया की बड़ी खबरें…

नुपूर शर्मा की जुबान पर इनाम की घोषणा करने वाले भीम आर्मी चीफ गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित सदस्य निपूर शर्मा की जुबान काटने वाले को इनाम देने की घोषणा करने के आरोप में भीम आर्मी के प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) केपीएस मल्होत्रा ने इसकी पुष्टि की और कहा कि तंवर को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है।
विरोध के बावजूद ‘अग्निपथ’ पर नहीं झुकेगी मोदी सरकार, विभागों ने शुरू कर दी तैयारी
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा हाल ही में घोषित ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के अधिकांश हिस्सों में बवाल हो रहा है। बिहार में सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। कल मोतिहारी स्टेशन पर एक ट्रेन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। विरोध कर रहे युवा इस नई भर्ती स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, केंद्र सरकार ने भी अपनी मंशा साफ कर दी है। कल देर शाम अधिकमत उम्र की सीमा को सिर्फ इस साल के लिए 21 से 23 करने का निर्णय तो लिया गया, लेकिन इसे वापस लेने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया गया।
राष्ट्रपति चुनाव: क्या BJP ने गलत समय पर साधा विपक्ष से संपर्क, टाइमिंग बिगाड़ सकती है बात
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बुधवार को बड़ी बैठक हुई। वहीं, इस दौरान सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। एक ओर जहां 16 दल विपक्ष के उम्मीदवार को लिए मंथन कर रहे थे। उस दौरान भाजपा के वरिष्ठ सदस्य केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी विपक्ष का समर्थन जुटा रहे थे। हालांकि, अगर मौजूदा हाल को देखें तो भाजपा के प्रयास व्यर्थ भी हो सकते हैं।
शुक्रवार राहत भरा: पेट्रोल-डीजल के नए रेट में सबसे सस्ता Petrol ₹84.10 लीटर
आज जुमे की नमाज को देखते हुए कई राज्यों में हाई अलर्ट के बीच 17 जून शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-diesel price) जारी कर दी हैं। आज पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर यह जुमा राहत भरा है।  दिल्ली में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल ₹96.72 लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।
पैगंबर पर टिप्पणी: अब अमेरिका ने भी की निंदा, BJP की कार्रवाई पर जताई ‘खुशी’
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी आपत्ति जताने वाले देशों में अमेरिका भी शामिल हो गया है। गुरुवार को अमेरिका ने ‘भारतीय जनता पार्टी को दो अधिकारियों’ के बयान की निंदी की है। वहीं, उन्होंने इस मामले में भाजपा की कार्रवाई की तारीफ भी की है। खास बात है कि इससे पहले कई अरब देश पैगंबर पर बयानबाजी को लेकर विरोध दर्ज करा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button