
अग्निपथ योजना और ईडी की कार्रवाई का विरोध, 27 जून को हर विधानसभा में सत्याग्रह करेगी कांग्रेस
रायपुरः दिल्ली के बाद अब छ्त्तीसगढ़ के हर विधानसभा क्षेत्र में अग्निपथ योजना और ईडी की दबावपूर्ण कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस सत्याग्रह करेगी। इसकी
जानकारी कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अमरजीत सिंह चावला ने दी।
उन्होंने कहा कि आगामी 27 जून को हर विधानसभा में विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर, मंडल स्तर और फिर पंचायत स्तर पर भी इसी तरह के सत्याग्रह होंगे। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता अग्निपथ योजना के दुष्प्रभावों और नेशनल हेराल्ड की पूरी जानकारी पेम्पलेट के जरिए जन-जन पहुंचाएंगे।
कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री ने बताया कि सूबे के सीएम भूपेश बघेल आगामी 27 जून को पाटन में, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव, विधायक कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा और विकास उपाध्याय रायपुर में तो मंत्री शिव कुमार डहरिया आरंग, रविंद्र चौबे साजा विधानसभा में सत्याग्रह का नेतृत्व करेंगे।