अग्रसेन भवन अग्रसेन चौक गांधी गंज में आज से महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना से शुरू होगी महाआरती

21 से 25 तक सुबह शाम निरंतर होगी पूजा अर्चना

अग्रोहा भवन, अग्रसेन चौक और गांधी गंज स्थित अग्रसेन मंदिर में महाराजा अग्रसेन की सुबह 9 बजे व शाम साढ़े छह बजे भव्य पूजा – अर्चना के साथ महाआरती का आयोजन होगा l महाराजा अग्रसेन की पूजा – अर्चना तैयारियो में अग्र बंधु पूरे मनोयोग से जुटे हुए है l
अग्र कुल के पितामह व कुल देव महाराजा अग्रसेन जी की जयंती का आयोजन शहर में ऐतिहासिक व धूमधाम से मनाने की गौरवमयी परंपरा रही है l अपने कुल के इस नेक संस्कार की परंपरा का निर्वहन शहर के अग्र समाज के लोग तन – मन – धन व समर्पण के साथ बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ करते आ रहे हैं I श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति प्रभारी सुनील अग्रवाल लेंध्रा ने अग्र बंधुओ से महाराजा अग्रसेन की विशेष पूजा अर्चना में शामिल होने की अपील की है l पूजा का आयोजन तीन जगहों में किया जा रहा है l अनवरत महाराजा अग्रसेन जी की सुबह व शाम भव्य पूजा पूजा – अर्चना अग्रोहा भवन रामनिवास टाकीज स्थित अग्रसेन चौक व गांधी गंज स्थित महाराजा अग्रोहा मंदिर में संपन्न होगी l जिसमें अग्र समाज के सभी लोग श्रद्धा से शामिल होंगे l

दुल्हन की तरह सजा अग्रोहा भवन
कार्यक्रम समन्वयक निर्मल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर अग्र समाज में जबरजस्त माहौल है l जयंती की तैयारियो को लेकर अग्रोहा भवन को खूबसूरत रंगीन झालरों व मनभावन पुष्पों से सजाया गया है। आज सुबह नौ बजे सभी अग्र समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में सजकर विधिवत ढंग से पूजा- अर्चना व महाआरती करेंगे और शाम को भी छह बजे पूजा होगी l निरंतर यहां श्रद्धा व भव्यता से पूजा होगी।

अग्रसेन चौक में होगी पूजा अर्चना
-पूजा – अर्चना कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर के रामनिवास टाकीज स्थित अग्रसेन चौक में महाराजा की प्रतिमा को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। यहां भी आगामी 25 सितंबर तक विधिवत ढंग से प्रतिदिन सुबह नौ बजे और शाम छह बजे पूजा – अर्चना व महाआरती होगी। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग श्रद्धा से शामिल होंगे।

पूजा अर्चना मे सुबह शाम शामिल होने की अपील :आयोजन समिति

आज से महाराजा अग्रसेन की शुरू होने वाली पूजा में शहर वासियों से शामिल होने की अपील करते हुए जयंती प्रभारी सुनील लेंध्रा ने कहा कि अग्रसेन भवन अग्रसेन चौक व गांधी गंज में सुबह 9 बजे शाम 6 बजे पूजा अर्चना होगी l अपने कुल प्रवर्तक की पूजा में समाज के सभी लोग अवश्य शामिल होकर पुण्य के भागी बने

झिलमिला रहा गांधी गंज का अग्र मंदिर

  • – शहर के गांधी गंज स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर को खूबसूरत पुष्पों, मनभावन तोरण व झिलमिलाती रंग – बिरंगे चित्ताकर्षक झालरों से सजाया गया है। वहीं यहाँ प्रतिदिन मित्र कला मंदिर की महिला मंडल समिति की महिला सदस्यों के विशेष मार्गदर्शन में प्रतिदिन सुबह नौ बजे व शाम छह बजे पूजा – अर्चना व महाआरती की जाएगी।जिसे भव्यता देने में अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के सभी सदस्यगण व अग्र समाज के सभी लोग जुटे हैं।

अग्र समाज की एका व स्वस्थ मनोरंजन के लिए हो रही प्रतियोगिताएं

अग्र समाज के कुल पुरोधा महाराजा अग्रसेन की 5146 वीं जयंती के पावन अवसर पर शहर के श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के तत्वाधान में विगत तीन दिनों से अग्र समाज की एकता व स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य से विविध प्रतियोगिताएं कार्यक्रम प्रभारियों के मार्गदर्शन में निर्धारित स्थल व समय में की जा रही है। जिसका अग्र समाज के सभी लोग जयंती की खुशी में मिलकर आनंद ले रहे हैं।

अग्र मैराथन में हंसते हुए लगाई दौड़– –
जयंती कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत 19 की सुबह सात बजे कमला नेहरू पार्क में पारिवारिक माहौल में कार्यक्रम प्रभारी मार्निंग वॉकर्स सोसायटी दीपक डोरा, संजय खेमका, सुनील मोदी, विमल मित्तल के विशेष मार्गदर्शन में भव्य मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अग्र समाज के पुरुष व महिला सदस्यों ने शताधिक संख्या में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं इस प्रतियोगिता में पुरुष 30 वर्ष से ऊपर में प्रथम – विजय अग्रवाल, द्वितीय – दीपक गर्ग, तृतीय – नवीन जैन व पुरुष 50 वर्ष से ऊपर की दौड़ में प्रथम – जितेन्द्र गोयल, द्वितीय – सतीश अग्रवाल, तृतीय – विजय अग्रवाल व विनय अग्रवाल को मिला। इसी तरह अग्र मैराथन की महिला प्रतियोगिता के अंतर्गत 30 वर्ष से ऊपर में प्रथम – पूजा सावड़िया, द्वितीय – शिल्पी सावड़िया, तृतीय स्थान स्नेहा अग्रवाल को मिला। इसी तरह महिला 50 वर्ष से ऊपर में प्रथम – कविता अग्रवाल द्वितीय – मंजू अग्रवाल व तृतीय स्थान मीना अग्रवाल को मिला जिससे सभी हर्षित हुए।
नगद ईनाम देकर किए सम्मानित – – अग्र मैराथन दौड़ में हर वर्ग से प्रथम आए पुरुष व महिला प्रतिभागियों को आयोजन प्रभारी सुनील लेंध्रा ने पांच हजार रुपये की नगद राशि व गुलदस्ते भेंटकर सम्मानित किए। वहीं अग्र सदस्य त्रिलोक महमिया ने भी पांच हजार रुपये देकर विजय अग्रवाल को सम्मानित किया। इसी तरह सभी विजयी प्रतिभागियों को श्रीमती रेणु, गोयल, श्रीमती रेखा महमिया, श्रीमती कविता बेरीवाल, श्रीमती रीना बापोड़िया व श्रीमती लता डोरा व विशिष्ट अतिथि अनूप बंसल, मनोज होंडा, सरस गोयल ने सम्मानित किया। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक डोरा ने शानदार ढंग से किया। वहीं इस अवसर पर मार्निंग वॉकर सोसायटी के सभी सदस्यगण व आयोजन समिति महिला सदस्यों से श्रीमती रेणु गोयल, श्रीमती रेखा महमिया, श्रीमती पायल अग्रवाल, श्रीमती कविता बेरीवाल, श्रीमती रीना बापोड़िया, श्रीमती लता डोरा सहित अनेक सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।

खिलाड़ी नितिन ने लगाया गजब का निशाना

एयर राइफल प्रतियोगिता चैतन्य नगर जोन प्रभारी मनीष अग्रवाल गोलू, अंजनि अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सुगम अग्रवाल, साकेत गर्ग, सार्थक गोयल, आदित्य मित्तल के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित हुई। जिसमें अग्र समाज की महिला
व पुरुषों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।वहीं इस प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग में प्रथम – नितिन अग्रवाल (अपोलो) द्वितीय – नितिन अग्रवाल (कोतरा रोड़), तृतीय – अमन अग्रवाल व महिला वर्ग में प्रथम – संजना बेरीवाल, द्वितीय – परिधि बेरीवाल व तृतीय स्थान नंदनी अग्रवाल ने हासिल कर अपनी विशिष्ट प्रतिभा का परिचय दिया।

रोज होने वाली प्रतियोगिताएं
जयंती समारोह के अंतर्गत कोतरा रोड़ जोन प्रभारी विकास अग्रवाल, तिलक बंसल, प्रतीक सिंघल, मनन अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में बैडमिंटन प्रतियोगिता, युवक संघ जोन प्रभारी कौशल अग्रवाल, विमल अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल सिट्टू, सौरभ अग्रवाल, दीपक मित्तल, मयंक मित्तल के नेतृत्व में पिट्ठूल प्रतियोगिता व फ्रेंड्स कॉलोनी प्रभारी मोहित राजा, अमन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, साहिल बापोडिया, शुभम मोड़ा, ट्विंकल मित्तल के मार्गदर्शन में खो – खो वहीं वृंदावन कॉलोनी प्रभारी रेखा अग्रवाल बंटी, कविता बंसल, ज्योति गोयल, पूजा सिंघल, मंजू गर्ग व साधना अग्रवाल के मार्गदर्शन में सब खेलो – सब जीतो और अग्रवाल सम्मलेन प्रभारी राशि बंसल, रुशाली गोयल,पूर्वी अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, भावना अग्रवाल, प्रियंका गोयल के विशेष मार्गदर्शन में इंस्टाग्राम अॉनलाइन गेम्स की बहरहाल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है जिसका लुत्फ़ शहरवासी ले रहे हैं।
महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना को भव्य बनाने में जुटे सदस्य गण

महाराजा अग्रसेन जयंती आयोजन के दौरान अग्रसेन की पूजा अर्चना को भव्यता देने में अग्रसेन सेवा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा, उप प्रभारी प्रमुख मुकेश गोयल, समन्वयक निर्मल अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल व प्रदीप गर्ग
पूर्व सभापति सुरेश गोयल वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया, मनोज टिल्लू, कैलाश तुलसी, अनूप रतेरिया, अशोक ब्लू चीफ, कमलेश रतेरिया मनीष दवाईवाला अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की श्रीमती रेखा महमिया, श्रीमती पायल अग्रवाल, श्रीमती कविता बेरीवाल, श्याम इकाई महिला सदस्य सहित अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के सभी सदस्यगण व अग्र समाज के सभी लोग जुटे हैं।

आज होने वाली प्रतियोगिताएं

  • आज होने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री श्याम सखी मंडल प्रभारी श्रीमती मीना सावडिया, कीर्ति सावडिया, रश्मि गोयल, संगीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रितु सिंघानिया, कविता बंसल, ज्योति गोयल के विशेष मार्गदर्शन में पुष्पाहार प्रतियोगिता अग्रोहा भवन में सुबह दस बजे से गौरी कला समिति प्रभारी प्रेमचंद अग्रवाल, रतनलाल केडिया, मनोज अग्रवाल होंडा, पायल अग्रवाल पुष्पक के मार्गदर्शन में सुबह 11 बजे नोट गिनो प्रतियोगिता गजानंद पुरम कॉलोनी प्रभारी अशोक अग्रवाल लॉज, अमन मोदी, हितांशु गुप्ता, अनमोल गुप्ता, सुनील अग्रवाल सोनी, यश गुप्ता के मार्गदर्शन में 12 बजे कैरम महिला, पुरुष, मिक्स डबल व साईं हेरिटेज कॉलोनी प्रभारी शिवशंकर अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शिव तायल, संजय तायल, नटवर गोयल के मार्गदर्शन में शतरंज प्रतियोगिता 12 बजे अग्रोहा भवन में होगी व राधिका रेसिडेंसी प्रभारी वंदना रतेरिया, श्वेता रतेरिया, मिताली जिंदल, नैना अग्रवाल, अग्रवाल भरत, नीतू बापोडिया, आभा गुप्ता के मार्गदर्शन में हेम्पर सजाओ। इसी तरह पार्क सिटी कॉलोनी प्रभारी रीना बापोड़िया, ममता, कमला अग्रवाल, रेखा सुनील अग्रवाल, मंजू बोंदिया के नेतृत्व में दोपहर तीन बजे अग्रोहा भवन में मॉकटेल व कृष्णा विहार कॉलोनी प्रभारी राजा जैन, अनिल गर्ग, कैलाश अग्रवाल तुलसी मनोज अग्रवाल टिल्लू के मार्गदर्शन में नटवर स्कूल मैदान में शाम चार बजे गोला फेंक, हेल्पिंग हैंड आर्गनाइजेशन प्रभारी आशीष अग्रवाल डोरा, अंशु अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संतोष अग्रवाल जेआरएम, राहुल मोदी के नेतृत्व में दौड़ 100 मीटर प्रतियोगिता शाम चार बजे नटवर स्कूल मैदान में व पार्क सिटी कॉलोनी प्रभारी प्रतीक अग्रवाल बंटी, मानव अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सीए के विशेष मार्गदर्शन में धीमी स्कूटर प्रतियोगिता शाम चार बजे नटवर स्कूल मैदान में व चैतन्य नगर सोसाइटी प्रभारी रीमा केडिया, पूजा सिंघल, प्रिया गोयल, रेखा अग्रवाल होंडा, रिंकी अग्रवाल, रिमी अग्रवाल, आरती अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल होंडा के मार्गदर्शन में शाम छह बजे टीवी सीरियल के एक्टर बनो प्रतियोगिता अग्रोहा भवन में निर्धारित समय पर संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button