अग्रिम आयकर पर कार्यशाला आज

रायगढ़।। आयकर विभाग के संयुक्त आयकर आयुक्त परिक्षेत्र एक बिलासपुर सत्य प्रकाश शर्मा आज दिनांक 26 नवम्बर शनिवार शाम 4:00 बजे होटल ट्रिनिटी के सभागृह में उद्योगपतियों, व्यापारियों ,सनदी लेखाकारों, आयकर अधिवक्ताओं, और रायगढ़ सारंगढ़ जिले के सम्माननीय  करदाताओं को अग्रिम आयकर पर संबोधित करेंगे।  उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग के नियमों के अनुसार प्रत्येक करदाता को अपनी आय का आकलन करते हुए उस पर अग्रिम आयकर देना होता है जिसकी चार तिथियां होती हैं 15 जून, 15 सितंबर, 15 दिसंबर, और 15 मार्च, वर्तमान वित्तीय वर्ष 22- 23 कर निर्धारण वर्ष 23- 24  के अग्रिम आयकर की दो तिथियां निकल चुकी हैं, जबकि दो तिथियां 15 दिसंबर और 15 मार्च अभी बाकी है।  यदि करदाता अपने अग्रिम आयकर को निर्धारित तिथियों में जमा नहीं करता है तो उसे ब्याज सहित जमा करना पड़ता है।  कई बार देखा गया है कि करदाता  वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद अपने आयकर सलाहकार के पास जाता है और अपनी आय का आकलन करते हुए अपना कर दायित्व निर्वहन करता है परंतु उस समय उसे व्यर्थ में ही ब्याज देना पड़ता है। इन्हीं सब मुद्दों पर विस्तृत जानकारी देने हेतु संयुक्त आयकर आयुक्त एस पी शर्मा रायगढ़ आ रहे हैं। आयकर विभाग  रायगढ़ ने सभी संबंधितों को समय परउक्त कार्यशाला में आने हेतु आग्रह किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button