
अग्र डांडिया में माता के जयकारे के साथ थिरकी महिलाए, वितरण के साथ हुआ जयंती 2022 का समापन
आप की आवाज
*अग्र डांडिया में माता के जयकारे के साथ थिरकी महिलाए*
*वितरण के साथ हुआ जयंती 2022 का समापन*
रायगढ़ :- महाराजा श्री अग्रसेन आयोजन समिति प्रभारी सुनील लेंध्रा के मार्गदर्शन में समिति के सदस्यों द्वारा अनवरत ऐतिहासिक व यादगार विविध आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई l भव्य शोभायात्रा की समाप्ति अग्र भोज के साथ गांधी गंज में संपन्न हुई l अगले दिन गांधी गंज में ही भव्य अग्र डांडिया का आयोजन किया गया l श्री अग्रसेन आयोजन समिति व अग्रसेन सेवा संघ के सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन जयंती व नवरात्रि के पावन अवसर पर रंगारंग डांडिया गरबा का आयोजन किया l गरबा के पहले अतिथियों ने माता भवानी की पूजा अर्चना की l जिसमें अग्र समाज की युवतियां, महिलाएं व पुरुष वर्ग भी गरबा के पारंपरिक परिधान में सजकर माता के मधुर भजनों के साथ भाव विभोर होकर झूमें साथ ही इसके अंतर्गत अग्र डांडिया नाइट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें सभी ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
*प्रेरणा अग्रवाल बनीं मिस डांडिया*
– – अग्र डांडिया नाइट के रंगारंग कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिभावान प्रेरणा अग्रवाल को मिस डांडिया का खिताब मिला। इसी तरह डांडिया किंग में दिव्य गर्ग ने बाजी मारी। बेस्ट किड प्रतियोगिता के अंतर्गत खुशी, सपना अग्रवाल व बेस्ट डांडिया कपल में आइशा गोयल, निधि जैन को मिला। इसी तरह बेस्ट डांडिया ग्रुप में फ्रेंड्स कॉलोनी ग्रुप प्रथम कविता रामदास, स्वाती अग्रवाल, दीपा जिंदल, प्रियंका अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मुनमुन अग्रवाल, इंद्ररानी ग्रुप में हर्षिनी अग्रवाल व गरिमा जैन को मिला। वहीं बेस्ट ड्रेसअप की प्रतियोगिता में अपूर्व गोयल को शानदार कामयाबी मिली।
*गांधी गंज में शाम को हुआ का सम्मान समारोह*
– – आज बुधवार की शाम छह गांधी गंज में श्री अग्रसेन आयोजन समिति व अग्र सेवा संघ की पहल से प्रतिभागियों व सहयोगियों का सम्मान समारोह का शुभारंभ सर्वप्रथम महाराजा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके कार्यक्रम में शिरकत किए मुख्य अतिथि डॉ राजू अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल पीआरए ग्रुप, सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अग्रसेन सेवा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा, निर्मल अग्रवाल व मुकेश गोयल, सुरेश गोयल व श्रीमती रेखा महमिया व श्रीमती पायल अग्रवाल, श्रीमती कविता बेरीवाल और सदस्यों ने गुलदस्ता से आत्मीय स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम के समन्वयक निर्मल अग्रवाल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि इस ग्यारह दिवसीय समारोह में अग्र समाज के सभी लोगों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग किया इसके लिए हृदय से हम आभारी हैं। इसी तरह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजू अग्रवाल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि पूरे बिलासपुर डिवीजन में सबसे ज्यादा भव्यता के साथ हमारे रायगढ़ शहर में हुआ है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। वहीं कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों व विजयी प्रतिभागियों व सभी सहयोगियों का को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया, तनय जिंदल, आनंद, अशोक ब्लू चीप, मनीष पालीवाल, दीपक अग्रवाल जामगांव व मनीष दवाई ने शानदार ढंग से किया।
*आयोजन समिति के सम्मानित सदस्य*
विशेष आरती हेतु मित्रकला महिला समिति, कृष्णा विहार सोसायटी, जूट मिल जोन, श्री श्याम महिला इकाई, श्री रानी दादी सेवा समिति, वृंदावन कॉलोनी, मध्य जोन एवं चक्रधर नगर जोन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, चैतन्य नगर सोसायटी, पार्क एवेन्यू कॉलोनी, को सम्मान चिन्ह प्रदान दिया गया l मंचासीन अतिथि अग्रसेन जयंती आयोजन समिति, प्रभारी सुनील अग्रवाल लेंध्रा, उप प्रभारी प्रमुख मुकेश गोयल, समन्वयक निर्मल अग्रवाल मुख्य अतिथि डाक्टर राजू अग्रवाल के कर कमलों से सम्मान चिन्ह दिया गया l आयोजन हेतु विशेष कार्यो हेतु अनूप रतेरिया, संयोजक मनोज अग्रवाल होंडा, मनीष अग्रवाल दवाई, शक्ति अग्रवाल, दीपक डोरा, संयोजिका, रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, पायल अग्रवाल पुष्पक, कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ब्लू चीप, विकास अग्रवाल पुष्पक, दीपक अग्रवाल जामगांव, मनोज कार्ड, अजय अग्रवाल नई पीढ़ी, लता अग्रवाल डोरा, कमलेश रतेरिया, विकास केडिया, श्रीमती रेणु गोयल यामाहा, सहसंयोजक मनीष पालीवाल, शिव बापोडिया, आनंद मोदी तरुण अग्रवाल संजीवनी, दिनेश गर्ग, राजा जैन, कौशल अग्रवाल, कालिंदी कुंज, सह संयोजिका राखी नहाडिया, रेखा अग्रवाल जेसीआई, सरोज अग्रवाल, रीमा केडिया, रानू मित्तल, रीमा तायल, एकता मोड़ा, मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया व प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया सहित सभी सहयोगियों व प्रतिभागियों का सम्मान किया गया।
*भव्य आयोजन हेतु मिले सहयोग के प्रति सुनील लेंध्रा ने आभार जताया*
रायगढ़ :- किसी भी आयोजन की सफलता सामूहिक प्रयासों से संभव हो पाती है l सामूहिक प्रयासों हेतु सबका संगठित होना आवश्यक है l आयोजन की सफलता का श्रेय संगठित अग्र समाज की एकजुटता को देते हुए प्रभारी सुनील लेंध्रा ने कहा कि आयोजन की सफलता हेतु दिन रात जुटे वे तमाम कार्यकर्ता बधाई के पात्र है जिनकी वजह से यह आयोजन सफल हो पाया l कार्यक्रम के आयोजन से समाज को मिली अपार प्रसन्नता ही आयोजन समिति को असली सफलता है l कोविड़ महामारी से उबरने के बाद यह पहला सफल आयोजन रहा जिसमे अग्र समाज से जुड़े बंधु महिलाए बच्चे यूवाओ ने भागदारी निभाई l आयोजन समिति का यह उद्देश्य रहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का जुडाव इस आयोजन से रहे l कार्यक्रम के पहले दिन हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सुनील लेंध्रा ने कहा कि इस अप्रत्याशित घटना से अग्र समाज आहत हुआ l मानवीय धर्म का पालन करते हुए, यथासंभव श्री अग्रसेन आयोजन समिति ने सहयोग प्रदान किया l अनवरत नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के प्रत्येक कार्यक्रम में अग्र समाज की मोजुदगी रही l आयोजन का उद्देश्य अग्र समाज की प्रतिभाओं को सामने लाकर प्रोत्साहित करना था l साथ ही इस तरह के आयोजन के जरिए जन जागरूकता भी लाना था l अयोजन की गरिमा बनाए रखने हेतु अपना बहुमूल्य योगदान देने में सभी ने भरपूर सहयोग किया l इस हेतु सभी बधाई के पात्र है l आयोजन के अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा में भी समाज के हर व्यक्ति की उपस्थिति रही l आयोजन हेतु अग्र समाज के साथ शहर के सम्मानीय सर्व समाज,जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन राजनैतिक दलों से जुड़े पदाधिकारियों सहित मीडिया के साथियों से मिले सहयोग की शब्दो अभिव्यक्ति नही की जा सकती l श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति विशेष रूप से आभार व्यक्त करती है। आयोजन के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों की उत्कृष्ट प्रतिभा का सम्मान किया गया l ताकि सभी जीवन पथ में सफलता का परचम लहराते हुए समाज व देश को गौरवान्वित करने में सदैव अग्रणी रहें। मुझे अंतस हृदय से उम्मीद है आप सभी का स्नेह व सकारात्मक सहयोग सदैव इसी तरह मिलता रहेगा।



