
सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा, पाठक गणों को बताना आवश्यक होगा की बहुत दिनों बाद लैलूंगा को एक महिला विधायक मिली है और महिला विधायक होने के नाते महिलाओं में उनकी अच्छी खासी पकड़ देखी जा रही है जिससे क्षेत्र की महिलाएं भी उत्साहित हैं विधायक विद्यावती सिद्धार्थ कांग्रेस की इस नारे को क्षेत्र में चरितार्थ कर रही हैं कांग्रेस की पहली जिम्मेदारी महिलाओं को बराबर हिस्सेदारी
विधायक विद्यावती की जमीनी पकड़ से उनके धुर विरोधी परेशान बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं
विधायक विद्यावती सिदार सीधे अपने घर से निकलकर ग्रामीण क्षेत्र का रुख करती हैं और सीधा जाकर वहां के ग्रामीण स्तर के जन प्रतिनिधि एवं जन समुदाय से सीधी बातचीत करती हैं और उनकी मूलभूत समस्याओं को सुनती है और उसका त्वरित निराकरण करती है और क्षेत्र में जो भी जनहित के कार्य हैं जो भी निर्माण कार्य हैं उन्हें तत्काल अनुशंसा कर उन्हें लाभ पहुंचा कर निराकरण करती है जैसे अभी तोलमा क्षेत्र में उन्होंने जनहित में जन समुदाय को समर्पित किया है सीसी रोड पुलिया वैसे विभिन्न ग्राम पंचायत निर्माण कार्य देखकर लाभ पहुंचा रहे हैं
विधायक जी के नेतृत्व में नगरी निकाय एवं जनपद की चुनावी स्थिति कांग्रेस के पक्ष में ठीक और मजबूत थी
विधायक विद्यावती की कार्य कुशलता से नगर पंचायत चुनाव में भारी बहुमत जीतने के आसार थे कांग्रेस को पर कांग्रेस के भीतर घातियों के कारण कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी विद्यावती सिदार को अलग-थलग कर दिया गया और बागीयों के द्वारा कांग्रेस को हराने का काम किया गया
विधायक विद्यावती सिदार को याद है जनता से किए गए वादे विधायक विद्यावती सिदार का साफ तौर पर कहना है कि मैं मेरे वादे पूरे करने का पूरा प्रयास करूंगी अभी हमारी सरकार नहीं है इस वजह से मुझे अपने वादे पूरे करने में दिक्कत हो रही है आने वाले समय में हमारी सरकार बनेगी तो मैं अपने सभी बातों को पूरा करूंगी कांग्रेस की स्थिति बेहद मजबूत है इससे भीतर घातीयों और विरोधियों को तकलीफ हो रही है इसलिए इनके द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम में दुष्प्रचार किया जा रहा है
प्रजातंत्र में कोई नहीं है अजय योद्धा विधायक विद्यावती सिदार
विधायक विद्यापति सिदार के विरोधियों की स्वार्थपूर्ति न होने के कारण विधायक की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें भाजपा के कोई नेता से जोड़कर दिखाने का या पढाने का प्रयास किया जा रहा है सही पूछो तो विगत 25 वर्षों से जो जनपद में डटे थे कांग्रेस पार्टी के प्रमुख है उन्हीं की गलबहियां है भाजपा नेताओं के साथ हैं