
लखनऊ. यूपी से एक ऐसा अजीब और फिल्मी मामला सामने आया है जिसे जानकार आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. जी, हां आजमगढ़ जिले में एक नाग अपनी नागिन की मौत का इंतकाम लेने के लिए तड़प रहा है. इसके लिए वो पुलिस थाने तक जा पहुंचा. अचानक जहरीला काला कोबरा देखकर थाने में हड़कंप मच गया. कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे मारने की कोशिश की लेकिन वहां तैनात दारोगा ने ऐसा करने से मना कर दिया. सांप को किसी तरह पकड़कर जंगल छुड़वा दिया गया. घटना की बातें निकली तो कुछ जानकारों ने सांप की प्रेम कहानी बयां कि जो ऐसी है जिसे सुनकर कोई भी सोचने को मजबूर हो जाए.
जानकारों की मानें तो थाने में आने वाले नाग की ये कहानी कुछ दिनों पहले की है. उस समय थाने में आए एक फरियादी की गाड़ी से नागिन की कुचलकर मौत हो गई थी. नाग ने उसी समय गाड़ी का पीछा भी किया. उसी दौरान वह वहां से गायब हो गया. दूसरी ओर लोगों ने नागिन को थाने के पास ही दफना दिया. कुछ समय बाद अचानक नाग उसी जगह पहुंच गया जहां उसकी नागिन को दफनाया गया था. नाग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. इस बीच नाग थाने में घुस गया.
अचानक नाग को देखकर पुलिसवालों के भी हाथ-पांव फूल गए. कुछ लोगों ने नाग को मारने की कोशिश की लेकिन ऐसा करने से रोक दिया गया. फिर नाग थानेदार के कक्ष के ठीक सामने फन फैलाकर बैठ गया. ऐसी कंडीशन में बैठे नाग को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह अपनी नागिन की मौत की शिकायत करने पुलिस के पास आया हो. कुछ देर बार नाग को किसी तरह एक डस्टबिन में डाल दिया गया और बाद में जंगल में छुड़वा दिया गया. यह घटना आस-पास में चर्चा का विषय बना हुआ है.