
अजा वर्ग के आरक्षण को १३% कर राज्य के लाखों युवाओं को छल रही है भूपेश सरकार : शशिभूषण चौहान
पीएससी भर्ती विज्ञापन भूपेश सरकार का राजनीतिक षड़यंत्र
छग शासन द्वारा बीते दिनों अजा वर्ग के आरक्षण को १३% करने की राज्य सरकार की घोषणा करने और विगत शनिवार को जारी बिना आरक्षण रोस्टर के पीएससी भर्ती के विज्ञापन को भूपेश सरकार का राजनीतिक षड़यंत्र और छलावा पूर्ण व्यवहार करार देते हुए अनूसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शशिभूषण चौहान ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
रायगढ़ जिला भाजपा के अनूसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शशिभूषण चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि २०१८ के विधानसभा चुनाव के पूर्व अपने घोषणापत्र में छग कांग्रेस से साफतौर पर अजा वर्ग के आरक्षण को १२% से बढ़ाकर १६% करने का वादा राज्य के अजा वर्ग के लाखों युवाओं को किया था और आज अपने कार्यकाल के चौथे साल के समाप्ति पर भूपेश बघेल सरकार द्वारा वादाखिलाफी करते हुए मात्र १% की बढ़ोत्तरी कर आरक्षण को१३% करने की घोषणा की गई हैं जो कि अजा वर्ग के लाखों युवाओं और परिवार को छलने जैसा अनैतिक कृत्य है जिसे अजा वर्ग के युवा किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे।
वहीं जिला अजा मोर्चा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शशिभूषण ने आगे कहा कि संविधान दिवस पर पीएससी की भर्ती जारी न होने पर भाजपा के द्वारा आवाज उठाने के बाद बिना आरक्षण रोस्टर के पीएससी द्वारा विज्ञापन जारी करना युवाओं के साथ मजाक ही नहीं बल्कि एक सियासी षड्यंत्र है जिससे साफ मालूम चलता है कि सरकार की मंशा अजा वर्ग के प्रति असंवेदनशील और उपेक्षापूर्ण हैं।
आगे युवा नेता ने यह भी कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना आरक्षण रोस्टर के पीएससी ने भर्ती का विज्ञापन जारी किया है, उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार षड्यंत्र साजिशों की सरकार है। इस सरकार ने युवाओं के साथ साजिश के अलावा कुछ नहीं किया। यह सरकार ओबीसी और आदिवासी आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर करने वालों को राज्यमंत्री और केबिनेट मंत्री का दर्जा देती है। इस सरकार ने ओबीसी व आदिवासी युवाओं के भविष्य को अंधकार के हवाले करने के लिए लगातार साजिश रची है। बिना आरक्षण रोस्टर के पीएससी किस आधार पर भर्ती करेगा।