
अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सुशील बंजारे
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोटा विधायक श्रीमती रेणु अजीत जोगी, विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ,व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी के निर्देशानुसार पर अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने क्षेत्र के युवा नेता सुशील बंजारे को प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा के पद पर नियुक्त किए हैं इसके नियुक्ति पर क्षेत्र व जिले के कार्यकर्ताओं, एवं शुभचिंतक ने बड़ी संख्या में बधाई प्रेषित की है जिसमें प्रमुख रुप से तरुण वर्मा ,जितेंद्र बंजारे जित्तू ,श्रीमती मीना यादव ,चंद्रशेखर वर्मा ,अमित साहू, अजय भारती, जयवर्धन राय, विकास टंडन, गौरी शंकर साहू ,गन्नू यादव ,प्रदीप डहरिया, उमेंद्र वर्मा, ललित टंडन, ब्लॉक अध्यक्ष लवन कन्हैया कोसले, ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल केशव साहू, पलारी ब्लाक अध्यक्ष अजय मानिकपुरी, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश यदु, बलौदाबाजार ब्लाक अध्यक्ष प्रकाशसिंह राउतराय, रवि जांगड़े, खेमराज घिदोडे, भागवत,बंजारे,ननकु राम नवरंगे, रविन्द्र यादव, उत्तम टंडन,श्रीमती उषा नवरत्न,सुनील घृतलहरे,मंगेशकर बांधे,लुकेश कुमार यदु, भूपेन्द्र जायसवाल, बिजेंद्र चंदेल, रामसंजीवन ध्रुव,ओम प्रकाश बंजारे,डेनिस साहू, राम यादव, छोटू पठारे, खेलेन्द्र साहू,चंद्रभान बंजारे आदि लोगों ने दिए।
वहीं सुशील बंजारे ने अपनी नियुक्ति पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू और शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के सभी ब्लॉकों में अध्यक्ष व हर गांव में छत्तीसगढ़िया विचारधारा के युवाओं को पार्टी में अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर जोगी सपनो का छत्तीसगढ़ बनाने में भागीदारी निभाएंगे। साथ ही कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी वा विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार कमीशन खोरी को उजागर करते हुए स्थानी जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही।
ज्ञात हो कि सुशील बंजारे पिछले 2010 से राजनीति, सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय है। इसके पूर्व श्री बंजारे छात्र संगठन के प्रदेश सचिव व जांजगीर चांपा जिले के प्रभारी का भी दायित्व संभाल चुके हैं। जोगी परिवार के बेहद ही करीबी और क्षेत्र के निष्ठावान संघर्षशील युवा नेता के रूप में पहचाने जाते हैं।