
आप की आवाज
अज्ञात वाहन ने देहजरी पत्ता गोदाम के सामने युवक को मारी जबर्दस्त टक्कर, युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
खरसिया== मिली जानकारी अनुसार आज दिनांक 07 मार्च की भोर सुबह देहजरी के पत्ता गोदाम में बावर्ची का काम करने वाला युवक लेखराज साहू, निवासी – सक्ति सुबह लगभग 5 बजे टहलने निकला था की किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक का पैर बुरी तरह से कुचल गया व दोनों पैर की हड्डी पूरी तरह टूट गई ।
स्थानीय पत्रकार सुशांत पटेल के द्वारा 112 को डायल कर जानकारी दी गई, ततपश्चात उसे खरसिया सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।