
रायगढ़। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर अटल विहार कॉलोनी कोतरा रोड में रिन्की पांडे जिला कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा शिक्षकों के सम्मान हेतु आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला रायगढ़ जिला कांग्रेस महामंत्री शाखा यादव महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता शर्मा , मेयर जानकी काटजू उपस्तीथ हुए किसके साथ सम्मानित करने के लिए जिन शासकिय शिक्षकों को बुलाया गया उनके नाम है डॉक्टर मनीषा त्रिपाठी, माधुरी इन्नक्याने, कृष्ण चन्द्र दनसेना ,विनिता मिश्रा ,भावना गुप्ता, शीला पटेल, सरोज कश्यप, संध्या सिंन्नहा
साथ बड़ी संख्या मे महिलायें उपस्थित रहिं, कॉलोनी की जगन्ननाथ समिति के अध्यक्ष कविता मलिक व सदस्यों द्वारा मुख्य अथितियों को स्मृति चिन्नह भेंट किया गया समिति की शिव सेवा समिति की सदस्य निम्मी सिंग द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया कॉलोनी की दोनों समिति के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे अंत मे कॉलोनी की सभी महिलाओं ने रिन्की पाण्डेय जी स्मृति चिन्न द्वारा सम्मानित किया
कॉलोनी की महिलायें अधिक संख्या मे उपस्थित रही