
रायगढ़ : किसी न किसी कारण से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अडानी पावर चाहे मामला आदिवासी के जमीन से जुड़ा हो या फिर जमीन के बदले रोजगार देने का मामला हो या फिर अन्य कई मुद्दे पर हो ज़ब से बड़े भडार स्थित प्लाट स्थापित हुआ या यु कहे की प्रारंभिक दौर जमीन अधिग्रहण के समय से ही कोई ना कोई बात को लेकर किसान कंपनी के खिलाफ लाम बंद हुए हैं और रायगढ़ एसडीएम कार्यलय से लेकर पुसौर तहसील कार्यालय तक कोई ना कोई बात को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहे हैं।
कांग्रेस करेगी विरोध : ज़ब ज़ब किसानों के साथ हुए अन्याय हुआ है कांग्रेस हमेशा आगे रही है कांग्रेस हमेशा किसानों के हित के लिए स्थान से विधानसभा तक और विधानसभा से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने में कभी भी पीछे नहीं रही है और आज रायगढ़ जिले के बड़े भंडार सहित लगभग 15 गांव के किसान अडानी पावर के अन्याय से तरस्त है कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की कम्पनी से क्षेत्र मे कोयला का डस्ट से आने जाने वाले परेशान होते ही है और विस्तार हुआ तो ऐतिहासिक चंद्रपुर मदिर पर असर पड़ेगा महा नदी माड नदी और प्रढूषित होंगी साथ मे कई गांव बर्बाद हो जाएगे कई किसान के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी और किसान कंपनी के वादा खिलाफी से परेशान है स्थानीय किसान नहीं चाहते की जन सुनवाई हो और कंपनी का विस्तार हो तो हम उनके साथ हैं जिला कांग्रेस कमेटी उनके साथ है 12 जुलाई को विधि नियम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी अदानी पावर के जनसुनवाई के खिलाफ विरोध करेगी