अडानी पावर प्लांट से हाईवा चोरी की कोशिश नाकाम

रायगढ़, 18 अप्रैल* । जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में अडानी पावर प्लांट से हाईवा वाहन चोरी कर भागने की कोशिश कर रहे चालक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। वाहन को बरामद कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले में मां भवानी कंस्ट्रक्शन के सुपरवाइजर मणीकांत कुमार (30 वर्ष), निवासी साहपुर, थाना धोपा, जिला भागलपुर (बिहार), वर्तमान निवासी अडानी पावर प्लांट, छोटे भंडार, पुसौर ने 17 अप्रैल को थाना पुसौर में शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि हाइवा वाहन क्रमांक JH12F-0681, जिसके मालिक विगन यादव हैं, को कंपनी में किराए पर चलाया जा रहा था। उक्त वाहन पिछले तीन माह से चालक महादेव पासवान चला रहा था। 15 अप्रैल को वाहन खराब हो गया, जिसे ठीक कराने के लिए उसे चंद्रपुर स्थित गैरेज भेजा गया था। मरम्मत के बाद भी चालक ने 16 अप्रैल को वाहन को कंपनी परिसर में न लाकर पूंजीपथरा की भाग रहा था, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। कंपनी स्टाफ ने वाहन पीछा कर पूंजीपथरा-घरघोड़ा-लैलुंगा मार्ग पर चालक महादेव पासवान को वाहन समेत पकड़ लिया। जांच में आरोपी ने बताया कि उसे पैसों की आवश्यकता थी, जिसके चलते वह वाहन चुराकर भागने की कोशिश कर रहा था। मामले में थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 106/2025 धारा 316(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी महादेव पासवान (35 वर्ष), निवासी खांडी, थाना चंदोरा, जिला कोडरमा (झारखंड) को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्रवाई में पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल और स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button