अडानी पावर लिमिटेड पर अवैध कब्ज़े का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

रायगढ़। ग्राम बड़े भंडार, तहसील पुसौर में अडानी पावर लिमिटेड पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत का आधार

ग्रामीणों ने बताया कि 28 फरवरी 2024 को राजस्व अधिकारियों द्वारा किए गए सीमांकन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कंपनी ने तालाब, नहर और अन्य सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। इसमें खसरा नंबर 54/4 (0.045 हेक्टेयर), खसरा नंबर 2/1 (0.227 हेक्टेयर) समेत कई हिस्से शामिल हैं।

दर्ज रीडिंग और विवादित भूमि

खसरा नंबर – 459, 463, 465, 467, 472, 522, 524, 536/6, 557, 563

OHT रीडिंग (लाइन लोड): 0.3688, 0.2633, 0.1468, 0.1821, 0.0818, 0.2025, 0.1054, 0.1748, 0.1828 आदि खसरा नंबर 482 (0.498 हेक्टेयर) भी कंपनी के अवैध कब्ज़े में बताया गया है।

ग्रामीणों की आपत्ति

ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने सड़क और नहर मार्ग को भी बाधित किया है, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा कंपनी द्वारा सीमांकन रिपोर्ट के बावजूद अवैध कब्ज़ा नहीं हटाया गया।

प्रशासन से मांग

ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि—

तत्काल कंपनी का अवैध कब्ज़ा हटाया जाए।

सीमांकन रिपोर्ट के आधार पर भूमि को मुक्त कराया जाए।

दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाए।

प्रशासन की स्थिति

मामला कलेक्टर रायगढ़ के संज्ञान में है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कब्ज़ा नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button