
दिनेश दुबे
आप की आवाज
अति. पुलिस महानिदेशक (ADGP) दुर्ग रेंज द्वारा जिला पुलिस बेमेतरा का किया वार्षिक निरीक्षण
बेमेतरा– अति. पुलिस महानिदेशक (ADGP) दुर्ग रेंज विवेकानंद (भा.पु.से.) के द्वारा आज 30 सितम्बर को जिला पुलिस बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा का निरीक्षण स्टेटमेंट के आधार पर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये साथ ही कोरोना काल में बचाव के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग पर मार्गदर्शन दिया गया। पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये आम जनता से संयमित व्यवहार करने, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, सायबर अपराधों व एटीएम फ्राड के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने, सोशल एक्टीविटी में पुलिस विभाग का सक्रिय रहने, व आम जनता में पुलिस विभाग का विश्वास बढ़ाने, अधिनस्थ अधि./कर्म. के वेलफेयर का विशेष ध्यान रखते हुये सहयोग करने के संबंध में निर्देश दिये गये।
उपरोक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजूर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, डीएसपी रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल व निज सहायक दुर्ग रेंज श्रीनिवास राव एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहें।