
अधिकारी एवं व्यापारियों का हुआ बैठक…. सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हुई विभिन्न चर्चाएं….. एक सप्ताह के अंदर नहीं हटी अतिक्रमण तो होगी कार्रवाई…
जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के जनपद पंचायत सभा कक्ष में आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को अधिकारियों एवं व्यापारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा के संबंध में चर्चाएं की गई।
बगीचा एसडीएम ने व्यापारियों से कहा कि दुकान के बाहर सामान ना निकले, फुटपाथ के लिए जगह छोड़ें ताकि दुर्घटनाएं ना हो, कुछ व्यापारियों के द्वारा रोड से सटा कर के दुकान लगाई जाती है जिससे आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं दुर्घटनाएं भी होती है। बगीचा एसडीएम ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर जो भी दुकानदार अपने दुकान सीमा से बाहर निकाल करके दुकान लगते हैं वह ना निकले। बगीचा एसडीएम ने नगर पंचायत सीएमओ को कहा कि एक सप्ताह के बाद रोड के किनारे मार्किंग करें और अगर मार्किंग एरिया से बाहर कोई दुकानदार दुकान निकलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बगीचा एसडीएम ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि अगर आप मोटरसाइकिल में हैं तो हेलमेट जरूर लगाए और अगर फोर व्हीलर में हैं तो सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।
इस बैठक में मुख्य रूप से बगीचा एसडीएम, तहसीलदार, नगर पंचायत बगीचा सीएमओ, नगर पंचायत बगीचा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।