अधिवक्ता संघ की बैठक खत्म अगर हमारी मांगे नही मांने जाने तक तहसील कार्यालय का करेंगे बहिष्कार

रायगढ़। जिला अधिवक्ता संघ की मैराथन बैठक खत्म हो गई निर्णय लिया गया है कि अगर हमारी जब तक नहीं मानी जाएगी तब तक कोई भी अधिवक्ता तहसील कार्यालय में नहीं जाएगा और हम लोग तहसील कार्यालय का बहिष्कार करें को अधिवक्ताओं का कहना है कि10 फरवरी 2022 को हमारे अधिवक्ता तहसील कार्यालय में पैरवी के लिए गए थे उस समय तहसीलदार ने अभद्र व्यवहार किया और आपिस से बाहर निकलेने को कहा जिसके विरोध स्वरूप 11 फरवरी को अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देने गए थे जो कि लिपिक द्रारा उकसाने की कार्यवाही की गई और जो अधिवक्ताओं के द्रारा दिया गया ज्ञापन को भी फाड़ दिया गया
अधिवक्ताओं ने बताया कि हम अधिवक्ताओं की बैठक में एक संघर्ष समिति के नाम से समिति बनाई गई है यह पूरे मामले की देखरेख करेगी इस समिति 17 अधिवक्ताओ को शामिल किया गया समिति जो भी निर्णय लेगी उसका हम लोग पालन करेंगे
समिति के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हम लोग की मांगों को जब तक नहीं माना जाता है तब तक तहसील कार्यालय का बहिष्कार करेगे आगे निर्णय जरूरत पड़ने हम लोग आंदोलन, भूख हड़ताल या अन्य जो समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा उसका हम लोग पालन करेंगे
हमारी प्रमुख मांगे इस प्रकार है
1: जो बाबू जिसका करीब पांच साल से ज्यादा हो गया है उनका प्रभाव से स्थानांतरण रायगढ़ जिले के बाहर किया जाए क्योकि इससे भष्टाचार फैलता है
2:गोविद प्रधान के खिलाफ कई आपराधिक मामले है उसका जाँच किया जाए
3: जो कर्मचारी दोषी है उनके खिलाफ सर्वप्रथम एफआईआर दर्ज की जाए
3:अधिवक्ताओं के खिलाफ गलत ढंग से एफआईआर दर्ज किया गया है उसको वापस लिया जाए और न्यायिक प्रक्रिया के तहत जाँच किया जाए व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button