
अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र पूर्वक व झूठी शिकायत की गई,, कलेक्टर के आदेश के बाद भी जांच नहीं हुई पूरी
पत्र में जिन ग्रामीणों का था नाम उन्होंने शिकायत करने से किया इनकार सरपंच संघ के अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र पूर्वक व झूठी शिकायत की गई है। वित्तीय अनियमितता करने और अपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय के खिलाफ कलेक्टर से लगातार झूठी शिकायत की जा रही थी। अज्ञात असामाजिक तत्व ग्रामीणों के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर शिकायत की गई थी। लेकिन अभी तक शिकायत करने वालों के बारे में पता नहीं चल पाया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक जांच के बारे में पता नहीं चल पाया है।
शिकायत आवेदन में दर्ज नाम के ग्रामीणों ने शिकायत करने से इनकार किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने मामले की जांच करवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था। आदित्य उपाध्याय ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। कलेक्टर व एसपी सहित एसडीएम से मुलाकात कर मामले की जांच करवाने की मांग थी। कुछ दिन पहले तखतपुर एसडीएम से तखतपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मुरु के सरपंच आदित्य उपाध्याय के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता करने और अपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी।
साथ ही सरपंच को पद से हटाने की भी मांग की गई थी। इससे सरपंच संघ भारी आक्रोशित थे। झूठी शिकायत की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर कार्यालय के सामने कई बार जमकर प्रदर्शन हुआ था। सरपंच संघ के अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र पूर्वक व झूठी शिकायत की गई है।
आवेदन में फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। आवेदन में जिन ग्रामीणों का नाम लिखा है, वे शिकायत करने से इनकार कर चुके हैं। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। जिससे कील सच्चाई सामने आ सके। कलेक्टर सौरभ कुमार ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। एक माह बीत जाने के बाद भी न जांच पूरी हो पाई है और न ही शिकायतकर्ताओं के बारे में पता चल पाया है।