अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी मोकामा से जीतीं, गोपालगंज में भी RJD आगे


विधानसभा की 7 सीटों के लिए उपचुनाव कराया गया था. रविवार को इन सभी सीटों के लिए काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मोकामा से अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी बीजेपी प्रत्‍याशी पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. मुंबई के अंधेरी पूर्व सीट से शिवसेना (उद्धव गुट) प्रत्‍याशी और तेलंगाना की मुनुगोडे से टीआरएस उम्‍मीदवार आगे हैं. यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी को बढ़त हासिल है.

नई दिल्‍ली. देश के 6 राज्‍यों की 7 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुआ था. इनमें से 2 सीटें बिहार की हैं. इसके अलावा हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, ओड‍िशा, महाराष्‍ट्र और तेलंगाना में भी विधानसभा की 1-1 सीटों पर चुनाव हुआ था. इनमें से मोकामा और आदमपुर की सीटें हाई प्रोफाइल मानी जा रही हैं. वहीं, अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट से शिवसेना प्रत्‍याशी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है. इस सीट से किसी बीजेपी या शिंदे गुट की ओर से प्रत्‍याशी नहीं उतारा गया है. विधानसभा की सभी 7 सीटों का परिणाम रविवार को सामने आ जाएगा. सबकी निगाहें बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर टिकी हैं. यहां से जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी चुनाव मैदान में हैं.

उपचुनाव वाली इन सीटों में पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार का गढ़ कही जाने वाली हरियाणा की आदमपुर सीट भी शामिल है. भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई (आदमपुर सीट) और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (मोकामा सीट) उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिनकी किस्मत का फैसला होना है. बिश्नोई भाजपा जबकि नीलम राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से चुनाव मैदान में हैं. अनंत सिंह को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद बिहार की मोकामा सीट रिक्‍त हुई थी. इसके अलावा बिहार की गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व), तेलंगाना की मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट और ओडिशा की धामनगर सीट पर उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे.

7 सीटों पर उपचुनाव
जिन 7 सीट पर भाजपा और क्षेत्रीय पार्टियों के बीच मुकाबला है, उनमें से 3 बीजेपी के पास थीं. इनमें 2 सीट कांग्रेस के पास थीं. इसी तरह शिवसेना और राजद के पास एक-एक सीट थी. बिहार उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच है, जबकि हरियाणा में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस, आईएनएलडी और आम आदमी पार्टी (आप) से है. भाजपा का तेलंगाना में मुकाबला तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से है. वहीं, ओडिशा की धामपुर सीटे से बीजू जनता दल (बीजद) प्रत्‍याशी भी मैदान में हैं.

सहानुभूति वोट पाने की कोशिश
भाजपा गोल गोकर्णनाथ और धामनगर विधानसभा सीट बरकरार रखना चाहेगी. सहानुभूति वोट पाने के लिए उन मौजूदा विधायकों के बेटों को मैदान में उतारा गया है, जिनके निधन के कारण सीटें रिक्‍त हुई थीं. गोल गोकर्णनाथ सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण 6 सितंबर को रिक्त हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा हिस्सा नहीं ले रही हैं, इसलिए सपा उम्मीदवार और गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी और भाजपा के अमन गिरि के बीच सीधा मुकाबला है. धामनगर सीट पर इकलौती महिला उम्मीदवार बीजद की अबंती दास हैं. भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी. बीजेपी ने सेठी के बेटे सूर्यबंशी सुराज को मैदान में उतारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button