
कांकेर: जिले के 17 हजार निवेशकों के लिए राहत की खबर है। जिला एवं सत्र न्यायालय की विशेष अदालत ने एक बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने अनमोल इंडिया चिट फंड कंपनी की संपत्ति नीलाम किए जाने का आदेश जारी किए हैं।
दरअसल साल 2017- 18 में कांकेर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिसमें अनमोल इंडिया कंपनी ने कांकेर जिले के 17 हजार निवेशकों से 25 करोड़ से अधिक पैसे निवेश किए थे। छत्तीसगढ़ सरकार की पहल के बाद कांकेर कलेक्टर के शिकायत आवेदन पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया था।
अब कोर्ट ने अनमोल इंडिया की ग्राम पटोद, बेवरती और गोविंदपुर की लगभग 15 एकड़ कृषि भूमि के नीलामी के आदेश किए है। कंपनी ने अपने निवेशकों को दुगना- चौगुना लालच देकर पैसे निवेश कराए थे और उन पैसों से उन्होंने प्रापर्टी खरीदी थी, उन पर कांकेर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और अब विशेष न्यायालय ने नीलामी का आदेश जारी किया है।