अनिता महंत की महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष में हुई नियुक्ति।


घरघोड़ा, बहुत दिनों से प्रतीक्षित महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर आखिरकार नियुक्ति हो ही गयी। नगर की सक्रिय महिला कार्यकर्ता अनिता महंत की महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है। स्थानीय विधायक श्री लालजीत राठिया जी की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम की अनुमति से जिलाध्यक्ष श्रीमती विद्यावती सिदार ने अनिता महंत की नियुक्ति की।
अनिता महंत विधायक श्री लालजीत राठिया के प्रिय पात्र भिक्षादास महंत की पत्नी है। एक और भिक्षादास कांग्रेस में सक्रिय है वहीं अनिता महंत का क्षेत्र में महिलाओं में अच्छा पैठ है, जिसका कांग्रेस पार्टी को लाभ होगा।
अनिता महंत की नियुक्ति पर ब्लॉक अध्यक्ष श्री शिव शर्मा, विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल,सनत राठिया मंडी अध्यक्ष,ऋषि मित्तल,किशन अग्रवाल,बाबू ठाकुर,सुरेंद्र गुप्ता, संजय अग्रवाल, मुरली गुप्ता,विजय शर्मा, नरेश पटेल, रजनीकान्त तिवारी,अशोक पंडा,विक्की मित्तल, दल्लू बेहरा,जनक राठिया, प्रदीप चौहान,कृपा सिंधु, बोधराम, कृष्णा,निर्मल ठाकुर, राजेश दुबे, पुनिराम, सेवक दास, दिलीप महंत,बसंती राठिया, मिलकुंवर,मनोज दास, हरिहर,मकुन्द राणा,परमेश्वर राठिया, परमेश्वर साहू,बुधवार,दिलीप, मनमोहन इतवार दास, संतोष,अक्षय , दिलेश्वर, नरिहरदास, नीरज , प्रसन्न सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता ने बधाई दी और खुशी जाहिर की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button