अनियंत्रित बस दुकान में जा घुसी

रायगढ़। शहर भीतर एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां बताया जा रहा है कि एक यात्री बस सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। लापरवाह बस चालक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दोपहर करीब 1:30 बजे जोगीडीपा से इंदिरा नगर के बीच सड़क पर चल रहे यात्री बस पुष्पराज के चालक की लापरवाही से बस एक दुकान में जा घुसी और कुरिअर दुकान के सामने खड़ी तीन मोटरसाइकिल को बस ने चपेट में ले लिया और सामने खड़ी बिजली खंबा पोल से टकराकर वही खड़ी हो गई। बिजली खंभे के की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

अकस्मात में हादसे को देख बस के ठीक सामने खड़े लोग मौत के डर से कांप उठे। गनीमत रही की बिजली का खंबा आ गया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बस में यात्री व स्कूली बच्चे भी सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button