
अनूठी पहल, होम आइसोलेशन में रह रहे 35 से अधिक परिवारों को पहुंचा रहे खाना
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की कहर लगातार जारी है। ऐसे में जहां लोग अपनों के काम नहीं आ पा रहे हैं। वहीं रायपुर के विमल मिश्रा ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को खाना पहुंचाने का जिम्मा उठाया है।
दरअसल राजधानी भर में कई ऐसे परिवार हैं जो संक्रमित हैं, कई ऐसे संक्रमित हैं जो अकेले रहते हैं ऐसे में उनको दो वक्त खाना देने के लिए भी कोई मौजूद नहीं है। विमल अपनी टीम के साथ मिलकर ये काम कर रहे हैं। ये पूरी टीम फिलहाल लगभग 35 से अधिक परिवारों को खाना पहुंचा रहे है। इनकी ये पहल सैकड़ों मरीजों के लिए राहत का कारण बनी हुई है।