अपनी प्रेगनेंट बीवी को लेकर पहाड़ी पर गया, खिलाया पिलाया सेल्फी ली और 1000 फीट से धक्का दे दिया
नई दिल्ली। कभी कभी इंसान के दिमाग पर कुछ एक चीजे ऐसी हावी हो जाती है जो न सिर्फ उसके जीवन को खराब कर देती है बल्कि साथ ही साथ में उसे काफी अधिक परेशान भी इस तरह से करती है कि वो सही गलत का फैसला लेने तक में सक्षम नही रह जाता है और ये हम एक नही बल्कि कई सारे केसेज में देखते है. अभी हाल ही की जिस घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे है वो पूरी घटना तुर्की की है, मगर इसका प्रभाव हमारे ऊपर भी है.
पत्नी को बटरफ्लाई वैली में घुमाने ले गया था
पति जिसका नाम हकान है वो अपनी पत्नी सेमरा को लेकर के जानी मानी पहाड़ी लेकर के गया और वहाँ पर उसने अपनी पत्नी के साथ में काफी समय भी बिताया. उसकी पत्नी सेमरा पेट से थी तो उसे उसका खूब अच्छे से ख्याल भी तो रखना था. दोनों ही पहाड़ी पर घूमे छोटी मोटी चीजे खाई और इसके बाद में दोनों ने एक प्यारी सी सेल्फी भी ली.
मौका देखकर पत्नी को धक्का दे दिया
पति और पत्नी दोनों ही काफी समय तक पहाड़ी पर रहे लगभग दो से तीन घंटे तक पति इस मौके के इन्तजार में रहा कि कोई भी उनके आस पास में न हो और जैसे ही ऐसा मौका आया जिसमे उनके आस पास में कोई नजर नही आया तो उसने अपनी पत्नी को हजार फीट ऊँची पहाड़ी से धक्का दे दिया. जाहिर तौर पर इसमें उसके बचने की तो कोई संभावना ही नही थी. अब वो ये सब करके घर आ गया.
इंश्योरेंस के पैसे लेना चाहता था पति
दरअसल उसने अपनी पत्नी के नाम पर एक इंश्योरेंस ले रखा था जिसके मुताबिक़ अगर उसे कुछ हो जाता है तो उसके पति और घर वालो को लगभग 41 लाख रूपये मिलने वाले थे और इसी मकसद से उसने अपनी पत्नी के साथ में ऐसा कर लिया लेकिन उसने कुछ एक गलतियाँ कर दी जिसके कारण पुलिस ने उसकी गलतियाँ पकड़ ली और अभी उसे अन्दर बंद कर दिया गया है.