
आनंद भंडारकर असंगठित कामगार काँग्रेस के जामुन ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए गए:-
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
छत्तीसगढ़। प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय जी के अनुमोदन एवं जिलाध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण बजरंगी लाल सिंह जी ने आज असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस में जामुल ब्लॉक उपाध्यक्ष आनंद भंडारकर की नियुक्ति की गई नवीन दायित्व की शुभकामनाएं आशा है कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने में कार्य करेगें और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे
बधाई देने वालों में – असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जामुल लक्ष्मण यादव, संतोषदास ,टीकम भास्कर, अब्राहम उमेश ,अंशुमन कुमार, सुमित वाजपेई ,थॉमसन कुमार गुप्ता राजेश ,साहू संजय यादव, अनिता भंडार जेडी भट्ट ,आरती शर्मा ,संध्या सिन्हा ,संजय बोस कुंदन देशमुख ,राजेश सोनकर, लोकेश जैन ,भास्कर प्रसाद, दीपक यादव नोमन पटेल, डोमन साहू ,आदि ने बधाई दी