
अपने 6 बच्चों के सामने बीवी के शव को कड़ाही में उबालने लगा पति, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
नई दिल्ली। एक पति ने हैवानियत और क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। उसने पहले अपनी पत्नी की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद अपने बच्चों के सामने अपनी बीवी की लाश को कड़ाही में डालकर उबाल दिया। इस घटना की कहानी सुनकर सबके आंखें फटी रह गई। जो भी इस घटना के बारे में सुनता दंग रह जाता।
लांघ दी हैवानियत की हद
दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक शख्स ने हैवानियत की सारी सीमा लांघ दी है। उसने पहले तकिये से मुंह दबाकर अपनी बीवी को मार डाला फिर अपने 6 बच्चों के सामने बीवी के शव को कड़ाही में डालकर उबाल दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार को सिंध पुलिस ने नरगिस नाम की महिला का शव एक बड़ी से कड़ाही में पाया। ये शव एक निजी स्कूल के रसोई घर में पड़ा हुआ था।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति आशिक बाजौर एजेंसी का रहने वाला था और वह स्कूल में चौकीदार के रूप में काम करता था और स्कूल में ही सर्वेंट क्वाटर में रहता था। बता दें ये स्कूल पिछले 9 महीने से बंद था। बताया गया कि पीड़िता की 15 साल बेटी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल आरोपी पति फरार चल रहा है।