
जशपुरनगर 13 सितम्बर 2021/अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने आज कलेक्टर परिसर से यूनिसेफ और एकता परिषद के सहयोग से चलने वाले जागरूकता अभियान मोर जिम्मेदारी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी श्री पी.सुथार, एकता परिषद छत्तीसगढ के रिजनल क्वार्डिनेटर श्री रमेश यदु, रतन पैंकरा, अम्बिकादेवी पैंकरा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। यूनिसेफ के माध्यम से राज्य के 20 जिलों के दुर्गम 600 गांवों में इनके वालेंटियर घर-घर जाकर कोविड वैक्सिनेशन और संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जशपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिन्हें कोरोना टीका का प्रथम डोज लग चुका हो, उन्हें य दूसरा डोज प्राथमिकता के साथ लगवाने प्रेरित किया जाएगा।