
नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. न्यूज एजेंसी आईएएस के अनुसार, शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कथित रूप से यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के लिए शिकायत दर्ज की थी.
बता दें, silpa के पति राज कुंद्रा हाल ही में एक पोर्नोग्राफी मामले (Pornography case) में उनकी गिरफ्तारी के बाद चर्चा में थे. इस मामले में पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा के बयान दर्ज करवाए थे, जिन्होंने उन पर ऑनलाइन पोर्न बनाने और वितरित करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद हाल ही में शर्लिन ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. शर्लिन ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कथित तौर पर मेंटल और सेक्शुअल हैरेसमेंट के साथ धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था.
एक प्रेस कॉन्प्रेस के दौरान उन्होंने कहा था, ‘लड़कियों से जिस्म की नुमाइश करवाकर आप उनकी पेमेंट क्लियर क्यों नहीं करते? आप उनको चूना क्यों लगाते हैं? आप उनको टोपी क्यों पहनाते हैं? क्या ये होता है एथिकल बिजनेस? आपको बिजनेसमैन बनना है, जाइए सीखिए, टाटा कैसे बिजनस करते हैं. एथिक्स के साथ करते हैं, जो वादे करते हैं वो निभाते हैं और आप क्या करते हैं? आप आर्टिस्ट के घर पर जाकर उनका यौन शोषण करते हैं. उनके घर पर जाकर उसे अंडरवर्ल्ड की धमकी देते हैं. बोलते हैं यौन शोषण का केस वापस ले वरना तेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.’
शर्लिन चोपड़ा ने खुलासा करते हुए ये भी कहा था कि वह राज कुंद्रा के खिलाफ अपना मामला वापस लेने के लिए 20 अप्रैल, 2021 को जुहू पुलिस स्टेशन में पेश हुई थीं. राज कुंद्रा पर और आरोप लगाते हुए शर्लिन ने कहा था कि 27 मार्च 2019 को कुंद्रा देर रात उनके घर आए थे और उसने उसका यौन उत्पीड़न किया. साथ ही 29 मार्च को उन्होंने कुंद्रा के दबाव में एक फोटोशूट करवाया था.