भारतीय डाक में इन पदों पर आवेदन करने की कल है अंतिम डेट, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई, होगी अच्छी सैलरी

India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक (India Post) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इसके लिए (India Post GDS Recruitment 2021) भारतीय डाक (India Post) में बिहार पोस्टल सर्कल (Bihar Postal Circle) के तहत शाखा पोस्ट मास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और ग्रामीण डाक सेवक के पदों (India Post GDS Recruitment 2021) पर आवेदन करने की कल आखिरी डेट है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे India Post की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2021 है.

साथ ही इस लिंक https://appost.in/gdsonline/Home.aspx के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (India Post GDS Recruitment 2021) भी देख सकते हैं. यह भर्ती बिहार के विभिन्न जिलों बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, मोंघियर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, आरएमएस एनबी डिवीजन, आरएमएस सी डिवीजन, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर सहित यू डिवीजन, सारण, सीतामढ़ी, सीवान, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, भोजपुर, गया, पटना, पटना साहिब, आरएमएस पीटी डिवीजन, रोहतास और वैशाली के लिए है.

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 30 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2021

India Post GDS Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण

कुल – 1940 पद

यूआर – 903
ईडब्ल्यूएस – 146
ओबीसी – 510
पीडब्ल्यूडी-ए – 12
पीडब्ल्यूडी-बी – 5
पीडब्ल्यूडी-सी – 23
पीडब्ल्यूडी-डीई – 2
एससी – 294
एसटी – 45

India Post GDS Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उन्हें अनिवार्य या ऐच्छिक विषय के रूप में अंग्रेजी, गणित और भाषा का अध्ययन किया हुआ होना चाहिए. इसके अलावा स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है.

India Post GDS Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

India Post GDS Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार एक ऑटोमेटेड जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

India Post GDS Recruitment 2021 के लिए वेतन

टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए

BPM – 12,000 / – रु.
एबीपीएम / डाक सेवक – रु. 10,000 / – रु.
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए

BPM – Rs.14,500 / –
एबीपीएम / डाक सेवक – रु. 12,000 / – रु.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button