
जशपुरनगर।। जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र के चराईडांड़ में गड्ढे में गिर कर घायल हुआ,हाथी के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। लगभग 15 फिट गड्ढे में गिरने से हाथी के बच्चे के कमर और रीढ़ की हड्डी में चोट आने से वह खड़ा नहीं हो पा रहा है। उसके लकवाग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि उसके देखभाल में तीन चिकित्सकों की टीम जुटी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि हाथी के इस बच्चे को गड्ढे में गिरे हुए,स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह देखा था। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि घायल हाथी के बच्चे को बिलासपुर के कानन पेंडारी से आए डा पीके चंदन,सरगुजा के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा सीके मिश्रा की निगरानी में रेस्क्यू करके गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होनें बताया कि हाथी का यह घायल बच्चा,इस इलाके में डेरा जमाए हुए 12 हाथियों के दल का सदस्य है। लगभग 4 साल का यह नर हाथी,खेलने के दौरान,अंजाने में फिसल कर,गड्ढे में गिर कर घायल हो गया है। डीएफओ का कहना है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की सहायता से इलाज किया जा रहा है।
जिले में 62 हाथियों ने जमाया डेरा –
डीएफओ उपाध्याय ने बताया कि सोमवार 28 नवंबर की स्थिति में जिले में 62 हाथी,अलग अलग इलाके में विचरण कर रहें हैं। वनकर्मी,इन हाथियों पर सतत नजर बनाएं हुए हैं। प्रभावित क्षेत्र के लोगों को इसकी सूचना देकर सतर्क कर रहें हैं। डीएफओ ने बताया कि हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। वे हाथियों के व्यवहार और उनके विचरण को समझ ले,तो जन और संपत्ति हानि को,बहुत हद तक कम किया जा सकता है।














