
अब मास्क न लगाने वालों पर कल से लगेगा 500 रू जुर्माना
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन हुआ सक्रिय
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
देश के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए साथ ही ओमीक्राॅन के मामले बढ़ने पर अब स्थानीय प्रशासन ने भी सक्रियता दिखाना शुरू कर दी है। कलेक्टर के निर्देश पर तीन दिन पहले ही पूरे लवन नगर में मास्क पहनना अनिवार्य है कहकर मुनादी कराई गई है। साथ ही व्यापारियों को भी बोला गया कि बगैर मास्क के कोई भी ग्राहको को सामान मत दो और न दुकान के अन्दर बिठाओ। नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा कोविड गाइड लाइन एवं सरकार के नए दिशा-निर्देशोेेे से अवगत कराया जा रहा है और उनको पालन करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत प्रशासन ने व्यापारियों से अपील किया है कि मास्क सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन कराया जाए। नगर में मुनादी हो जाने के बाद मंगलवार 04 जनवरी से मास्क न लगाने वालों पर 500 रूपये जुर्माना लगाने का भी प्रावधान रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों ओमीक्राॅन के साथ-साथ कोरोना संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। इसी को देखते हुए मास्क को अनिवार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत सीएमओ खीर सागर नायक ने बताया कि तीन दिन पहले ही लवन में मुनादी करा दी गई है। साथ ही व्यापारियों से अपील भी किए है कि बगैर मास्क के दुकान के अन्दर न बिठाने और सामान नहीं देने की अपील किया गया है। 04 जनवरी से मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की जावेगी। सीएमओं ने नागरिको से अपील करते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। जिन लोगों ने कोरोना का वैक्सीन अब तक नहीं लगवाया है, वह वैक्सीन जरूर लगवा लें। पहला डोज लेने वाले व्यक्ति समय आने पर दूसरी डोज अवश्य लगवाये। ताकि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण न फैल सके। बिना मास्क के घूमने वाले नागरिकों पर 500 रूपये जुर्माना लगाया जायेगा। इसलिए घर से निकले तो मास्क जरूर लगा लें। सावधानी ही कोरोना से बचाव है।