अब मिलेगा फ्री वाई-फाई इंटरनेट, छत्तीसगढ़ में शुरू हुई PM-WANI योजना

रायपुरःछत्तीसगढ़ में PM WANI योजना की शुरूआत हो गई है। PM-WANI यानी प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव योजना के तहत सरकार सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई उपलब्ध कराएगी। जिसके चलते देशभर में जनता को फ्री हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मिलेगी। राज्य में 1600 वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाए जा चुके है। साथ ही पब्लिक डाटा ऑफिस की भी शुरूआत हो चुकी है। जो इंटरनेट यूजर्स के लिए काफी अहम साबित होगा।

PDO की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तहत रायपुर और भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। फिर धीरे धीरे इसे शहरो में भी लागू किया जाएगा। PDO को प्रमोट करने के लिए केंद्र सरकार ने ड्यूटी और लाईसेंस फीस को माफ किया है। मतलब बिना किसी चार्ज के कोई भी PDO खोल सकता है। इससे बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button