*संस्कार के अभय हुए क्लैट में सफल*
*रायपुर के हिदायतुल्लाह विश्वविद्यालय में चयन*
रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र अभय प्रताप सिंह ने वकील बनने हेतु आयोजित होने वाली क्लैट परीक्षा पास कर जिले का मान बढ़ाया है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले माह आयोजित हुई क्लैट परीक्षा संपन्न हुई थी जिसका परिणाम आने पर संस्कार पब्लिक स्कूल के अभय प्रताप सिंह ने सफलता पाकर संस्कार पब्लिक स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। रामचन्द्र शर्मा ने यह भी बताया कि अभय प्रताप को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शेख हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी एवं गुजरात के गांधीनगर विश्वविद्यालय में चयन की पात्रता प्राप्त हुई थी। जिसमें से अभय प्रताप ने रायपुर विधि विश्वद्यिालय का चयन कर प्रवेश ले लिया है।
अभय के चयन पर प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सहित संपूर्ण स्टॉफ ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाईयां दी है।
*डीएसपी पिता देवेन्द्र हैं गौरवान्वित*
संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 12वीं के छात्र अभय प्रताप सिंह रायगढ़ के निवासी एवं वर्तमान में मुंगेली में डीएसपी पद पर पदस्थ देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बलदेव व श्रीमती नीरू सिंह के सुपुत्र है। देवेन्द्र कुमार सिंह ने बातचीत में बताया कि अभय प्रताप प्रारंभ से ही मेघावी छात्र रहे हैं। पिता के पुलिस विभाग में होने के कारण अभय को उनसे लगातार प्रेरणा मिली और वे इस कठिन परीक्षा मे प्रथम प्रयास में ही सफल हो गए।
वर्सन
*देवेन्द्र कुमार सिंह*
*पिता-अभय प्रताप*
बेटे अभय के क्लैट परीक्षा मे चयन पर बहुत ही गदगद हूं। विद्यालय के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा एवं सभी शिक्षकों का आशीर्वाद मिला इसके लिए धन्यवाद। संस्कार पब्लिक स्कूल कैरियर बनाने हेतु माहौल के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल है। नि:संदेह अभय का चयन स्कूल व जिले के लिए गर्व का विषय है। सभी को बहुत बहुत बधाई।