अभा अघरिया समाज तमनार का निर्वाचन निर्विघ्न सम्पन्न

अध्यक्ष यादलाल नायक,उपाध्यक्ष धनी राम चौधरी,कोषाध्यक्ष हेमलाल पटेल केंद्रीय प्रतिनिधि बिहारी लाल पटेल निर्वाचित

तमनार /दुलेन्द्र पटेल 29.1.3023 अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र तमनार का निर्वाचन 2024 हेतु सामाजिक भवन ग्राम्य भारती परिसर तमनार में 28 जनवरी को 6 चौधरी ,18 नायक,60 पटेल गोत्र के सैकड़ो सामाजिक बन्धुओ की उपस्थिति में निर्वाचन शांतिपूर्ण निर्विघ्न सम्पन्न हुआ।
श्री कन्हैया जय अघरिया जयघोष के बाद केंद्रीय महासचिव दीनदयाल पटेल पर्यवेक्षक ने निर्वाचन संबधी दिशा निर्देश 5 कक्ष में 15 निर्वाचन अधिकारी नियुक्त एवं अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष,केंद्रीय प्रतिनिधि हेतु 8 अभ्यर्थियों ने अपने अपने एजेंट नियुक्त किया। 1190 संरक्षक सदस्य मतदाताओ में से 950 ने मतदान किया। मतगणना पश्चात पर्यवेक्षक दीनदयाल पटेल द्वारा परिणाम घोषणा किया गया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु उसत राम पटेल 419,याद लाल नायक को 519 मत 100 मत से विजयी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष में फरस लाल पटेल को 394 एवं धनीराम चौधरी को 541 मत 147 मत से विजयी,कोषाध्यक्ष पदमलोचन पटेल 292 को,हेमलाल पटेल 639 मत 347 मत से विजयी,केंद्रीय प्रतिनिधि किंकर प्रसाद चौधरी को 333 व बिहारी लाल पटेल को 601मत 268 मत से विजयी हुए। केंद्रीय महासचिव दीनदयाल पटेल पर्यवेक्षक द्वारा सामाजिक एकता,सुदृढ़ता,समस्याओ का निराकरण,सर्वागीण विकास के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया। सभी आगन्तुको को भोजन व मिठाई खिलाया गया। सभी विजयी पदाधिकारियों ने केंद्रीय समिति व क्षेत्रीय समिति वरिष्ठगणो के साथ मिलकर सामाजिक एकता,सुदृढ़ता,समस्याओ का निराकरण,सर्वागीण विकास करने हर सम्भव प्रयास करने भरोसा दिलाया।निर्वाचन क्षेत्र में निवासरत केंद्रीय पदाधिकारी दिनेश चौधरी,मीडिया प्रभारी दुलेन्द्र पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्योधन पटेल टीम ने सराहनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button