
अभी नहीं छूटी थी पत्नी के हाथों की मेंहदी, पूर्णिमा की रात में हो गया दर्दनाक हादसा
राजस्थान के भरतपुर के डीग कस्बे में सोमवार को मोरी मौहल्ला में करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.
बताया जाता है कि कस्बे के मोरी मोहल्ला निवासी हेमांशु 27 बर्ष पुत्र रमेश चंद वर्मा सोमवार की सुबह करीब 4 बजे बिजली चले जाने पर इनवर्टर के तार लगा रहा था. तभी अचानक बिजली आ जाने के कारण करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हिमांशु कस्बे के के एल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लिपिक था. उसका विवाह 26 दिन पहले 20 अप्रैल 2022 को ही हुआ था. अभी उसकी पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि यह हादसा हो गया.
उसके सिर से पिता का साया पूर्व में उठ चुका है. इस दर्दनाक हादसे के बाद उसकी पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है.
रेफरल चिकित्सालय पहुंचे थाना कोतवाली के एएसआई हरवीर सिंह ने बताया कि मृतक हेमांशु पुत्र रमेश चंद वर्मा निवासी मोरी मोहल्ला कस्बा डीग सोमवार की सुबह 4 बजे लाइट चले जाने के बाद अपने घर में इनवर्टर के तारों को लगा रहा था. उसी समय बिजली आ गई, जिससे उसे करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया है.