
अवैध शराब पर कटघोरा पुलिस की कार्रवाई, 07 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा अवैध जुआ, शराब ,सट्टा, कबाड़ एवम् मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा रामगोपाल कार्यालय के निर्देशन में थाना प्रभारी कटोरा लखन लाल पटेल के द्वारा अवैध कार्य में सन लिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी.
कटघोरा थाना प्रभारी लखन लाल पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अवैध तरीके से शराब बेचने के लिए ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी प्रताप सिंह बिंझवार पिता छत राम बिंझवार उम्र 29 वर्ष निवासी बिहार मोहल्ला छुरी थाना कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के कब्जे से 07 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। पूछताछ में यह भी खुलासा किया कि वह बेचने के लिए शराब लेकर जा रहा था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
उक्त कार्रवाई में कटघोरा थाना प्रभारी लखन लाल पटेल के नेतृत्व में प्रधान आर. धनंजय सिंह,आर. दीपक कश्यप, सरोज पटेल और आर. चंद्रशेखर पांडे की अहम भूमिका रही।