अमलीडीह के ग्रामीणों द्वारा जर्जर रोड़ से उड़ती धूल डस्ट से परेशान होने से चक्का जाम हेतु ज्ञापन…


घरघोड़ा ग्राम अमलीडीह रायगढ़ घरघोड़ा मुख्य मार्ग में रोड़ के किनारे घनी आबादी के साथ बसा हुआ है, रोड़ की दुर्दशा का दंश सबसे ज्यादा अमलीडीह बस्ती में निवासरत व्यक्तिओं क़ो प्रभावित होना पड़ रहा है, विदित हो की बरसात के बाद रोड़ो की स्थिति बदतर होने से पुरे गाँव वायु प्रदुषण की चपेट में है, बुनियादी सुविधा से वंचित रोड़ की दयनीय स्तिथि से लोगों क़ो दमा टीवी स्वास रोग जैसे गंभीर बीमारियों से पीड़ित होते जा रहे है जहाँ तक जानकारी अनुसार लोक निर्माण विभाग से बिना किसी सहमति व वर्क ऑर्डर लिए बिना तथाकथित नामी गिरामी कम्पनी द्वारा अपने कोल खदान से कोयला परिवहन सुचारुरूप से हो सके तथा निजी स्वार्थपूर्ति के उदेश्य हेतु बड़े बड़े बोल्डर बस्ती में गिरा दिए जाने से धूल व उबड़ खाबड़ से आवाजही लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है जबकि एक तरफ नेशनल ग्रीन ट्यूबनल के द्वारा प्रत्येक ब्यक्ति क़ो स्वच्छ स्वस्थ पर्यावरण में जीवन जीने का अधिकार निहित करता है किन्तु बिडंबना है की ग्रामवासी धूल से सराबोर ओकर दूषित जीवन जीने क़ो मजबूर होने पर आखिरकार बाध्य होकर आर्थिक नाके बंदी करने हेतु ग्रामवासी द्वारा एस डी एम घरघोड़ा क़ो ज्ञापन सौंपे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button