
आप की आवाज
*अमलीडीह शक्ति केंद्र के बूत क्रमांक 262 भालूमार के विस्तारक बैठक संपन्न*
*विस्तारक पवन शर्मा,सौरभ चौधरी,सह विस्तारक राजीव पंडा,सायबर विस्तारक बच्चन राठिया रहे मौजूद*
घरघोडा: आज स्व कुशाभाऊ ठाकरे जनशताब्दी वर्ष में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कार्य विस्तार योजना की तहत धर्मजयगढ़ विधानसभा के घरघोडा मंडल के अमली डीह शक्तिकेंद्र के बूथ क्रमांक 262 भालुमार बूथ में आज जनसंपर्क किया वही ग्राम के वरिष्ठ नेता बालमुकुंद पंडा के निवास पर बैठकर बूथ समिति के कार्यक्रताओ से संपर्क किया,वही सायबर विस्तारक बच्चन राठिया के साथ बैठकर सर्वप्रथम बूथ के वाट्सअप ग्रुप का निर्माण किया एवम आगामी कार्य योजनाओं की जानकारी दी एवम बूथ समिति को पार्टी द्वारा चाही गई जानकारी के बारे में बताया और ग्राम की पूरी जानकारी कल तक देने का निर्देश दिया !
आज की इस कामकाजी बैठक में विस्तारक पवन शर्मा,सौरभ चौधरी,सह विस्तारक राजीव पंडा,सायबर विस्तारक बच्चन राठिया,वरिष्ठ नेता बालमुकुंद पंडा,श्याम लाल राठिया मौजूद रहे !