
अमृत मिशन पाइप को तोड़ने वाले कॉलोनाइजर पर होगी कार्यवाही-महापौर
- वार्ड क्रमांक 47 में महापौर निधि से बनेगी नाली
वार्डवासियों की प्रमुख समस्या बिजली खंभा-पार्षद पदुमलाल
रायगढ़ नगर निगम रायगढ़ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं सफाई अभियान के तहत आज वार्ड क्रमांक 47 में महापौर जानकी काट्जू आयुक्त एस जयवर्धन एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार वार्ड पार्षद पदुमलाल परजा समेत नगर निगम टीम ने सघन निरीक्षण कर वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही पार्षद एवं वार्ड वासियों द्वारा बताए गए समस्याओं को ध्यान में रखकर निराकरण हेतु आश्वासन देकर अधिकारियों को निर्देशित किया ।
नगर निगम द्वारा लगातार सफाई अभियान के अंतर्गत वार्ड निरीक्षण किया जाता है,वही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर निगम की पूरी टीम स्थल पर उपस्थित होकर वार्डवासियों को स्वच्छता बनाये रखने गिला सूखा कचरा पृथक पृथक कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन रिक्शा दीदियों को देने अपील कर रही है पार्षद पदुमलाल परजा ने बिजली खंभा, नाली, सड़क,अमृत मिशन योजना का सप्लाई और सामुदायिक भवन की मांग की तथा तालाब किनारे स्थित शासकीय भूमि को दिखाया, महापौर जानकी काट्जू एवं आयुक्त ने उपस्थित इंजीनियर से सड़क और नाली के लिये स्टीमेट बनाने और अन्य समस्याओं की कार्यवाही हेतु निर्देश दिए ।
निरीक्षण दौरान पूर्व एल्डरमेन मनीष शर्मा एवं नगर निगम के उपायुक्त सुतीक्षण यादव,ई ई नित्यानंद उपाध्याय,सहा स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,वार्ड के इंजीनियर यज्ञा सिदार,पी आई यू प्रह्लाद तिवारी,सफाई दरोगा सुपरवाइजर एवं निगम के विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
महापौर जानकी अमृत काटजू ने बताया कि सफाई अभियान के साथ स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022 के तहत लगातार वार्डो में सफाई का जायजा लिया जा रहा है घर का गिला और सूखा कचरा रिक्शा और गाड़ी में स्वछता दीदियों को देने अपील की जा रही है,डंपिंग पॉइंट को समाप्त करने वार्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया गया,
वार्ड 47 में साफ सफाई अच्छी है हे क्षेत्र में बिजली खंभा की गंभीर समस्या है वही नाली सड़क और समुदायिक भवन की मांग की गई है जिसके लिए स्थल निरीक्षण भी कराया गया है वार्ड के एक हिस्से में नाली बनाने हेतु मैंने महापौर निधि से बनवाने घोषणा की है यूजर चार्ज संपत्ति कर वसूली के लिए मुनादी की जाएगी ताकि लोग समय पर टेक्स पटा सके और असुविधा से बचें ,एक कालोनाइजर के द्वारा अमृत मिशन पाइप को तोड़ा गया है जिसकी जांच करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
वार्ड पार्षद पदुमलाल प्रजा ने बताया कि आज विजयपुर में महापौर आयुक्त एवं निगम टीम निरीक्षण में आए हमने मूलभूत सुविधाओं में जो परेशानी आ रही थी उसे दिखाया सड़क नाली के साथ बिजली खंभा की गंभीर समस्या है इसके लिए वार्ड वासी समस्याओं से जूझ रहे हैं तालाब में पचरी निर्माण कभी मांग किया हूं एक नाला है जिस पर समस्या बनी हुई है उसे भी दिखाया गया वही वार्ड में तालाब के किनारे शासकीय जमीन है मैंने महापौर एवं आयुक्त जी से निवेदन किया है उक्त भूमि पर सार्वजनिक हित के कार्य किए जा सकते हैं उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन भूमियों को निगम के अधिपत्य लेकर कार्रवाई की जाएगी