बिलासपुर -:::–वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. कई जगहों पर अक्षय तृतीया को ‘अखा तीज’ भी कहा जाता है.
इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023, शनिवार को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं. इसलिए दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अच्छा होता है. अक्षय का अर्थ होता है- जिसका क्षय ना हो,
अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07:49 से दोपहर 12:20 तक है. इस अवधि में दान का अक्षय महत्व है इस वर्ष पूजा की कुल अवधि 4 घंटे 31 मिनट तृतीया तिथि समाप्त- 23 अप्रैल 2023 सुबह 07:47 को होगी.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे आचार्य रजनीकांत शर्मा अर्चक पुरोहित प्रमुख
विश्व हिंदू परिषद बिलासपुर
९६८५८६५३८६
८८३९९२२७७८