अर्धनग्न अवस्था में मिली 18 वर्षीय युवती, रेप की आशंका

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर-यूपी बॉर्डर से लगे क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती अर्धनग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में पाई गई है। पास से गुजर रही एक राहगीर महिला ने युवती को इस अवस्था में देख पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहले उसे नौगांव अस्पताल लाया गया फिर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। छतरपुर के नौगांव के आगे फोरलेन के पास बॉर्डर से लगे उप्र के क्षेत्र में 18 वर्षीय बेहोश युवती अर्धनग्न हालात में मिली। जिसके बाद राहगीर महिला ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। नौगांव पुलिस और उप्र मौके पर पहुंची। युवती को पहले नौगांव अस्पताल लाया गया, फिर छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल युवती का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं युवती के साथ में उप्र के महोबा पुलिस मौजूद है। घटना एमपी-यूपी बॉर्डर के महोबा जिले के अजनर थानाक्षेत्र के दुहर्रा चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है।

वहीं सूचना के बाद महोबा SP भी मौके पर पहुंचीं। डॉक्टर अभी जांच कर रहे है। नौगांव बीएमओ रविन्द्र पटेल का कहना है रेप जैसी स्थिति लग रही है जिसको लेकर छतरपुर अस्पताल रेफर किया है। इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से सूरज पांडे, नीरज पांडे और अतुल पांडे नाम के व्यक्ति पर उत्तर प्रदेश में पहले से इसी युवती के परिजनों ने रेप का केस दर्ज कराया था। इन तीनों में सूरज पांडे और नीरज पांडे दोनो ही सगे भाई है और पुलिस में भर्ती है, जिसमे से सूरज छतरपुर जिले के राजनगर थाने में पदस्थ है और नीरज उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि पिछले 1 माह से युवती लापता थी। जिसके बाद आज सुबह छतरपुर जिले के नौगांव समीप फोर लेन पर नग्न अवस्था में मिली जिसके बाद अब युवती का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button