‘अर्पण’ अभियान: साइबर सेल ने 105 गुमे मोबाइलों को खोज निकाला, SP ने मोबाइल मालिकों किया वितरित, जताया आभार

दुर्ग। जिले में मोबाइल गुमने की रिपोर्ट आवेदकों ने कई थानों में दर्ज कराई थी. थानों के माध्यम से गुम मोबाइल की रिपोर्ट साइबर सेल में भेजी जा रही थी. इसके बाद गुम मोबाइल के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल खोजकर उन्हें वापस करने के उद्देश्य से कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

शहर पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव को निर्देशित किया गया था कि साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर गुमे हुए मोबाइलों को खोजकर संबंधितों को वितरण किया जाए. टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार गुमे हुए मोबाइलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चलाकर खोज निकाला.

पुलिस ने दुर्ग , भिलाई , राजनांदगांव , बालोद , बेमेतरा और रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 105 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइलों जुमला कीमती तकरीबन 15 लाख रूपये का बरामद किया, जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है.

बता दें कि इस कार्रवाई में शमित मिश्रा, संतोष मिश्रा , चंद्रशेखर बंजीर , आरक्षक विक्रान्त यदु , विजय कुमार शुक्ला , निखिल साहू , दिनेश विश्वकर्मा , सुरेश चौबे , जावेद हुसैन खान , अभय नारायण राय , सूरज पाण्डेय , रवि बिसाई , उपेन्द्र यादव , अनूप शर्मा , चालक आरक्षक दिनेश वर्मा और महिला आरक्षक आरती सिंह की भूमिका सराहनीय रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button